दौसा. पुलिस शहीद दिवस पर सोमवार को दौसा पुलिस लाइन परिसर में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। राष्ट्र के लिए कर्तव्य पर शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के बलिदान की गवाही के रूप में पुलिस लाइन मैदान में राइफल और टोप से बने नवनिर्मित स्मारक पर पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज अजयपाल लांबा, जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी।
