पाइम लाइन में लीकेज, व्यर्थ बह रहा पानी

पोकरण कस्बे में जगह-जगह पर पाइप लाइनों में लीकेज होने से प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। सोमवार सुबह रेलवे स्टेशन मार्ग पर दो जगह पर पाइप लाइन में लीकेज होने से पेयजल सप्लाई के दौरान पानी बहकर आम रास्ते पर फैल रहा है। इस मार्ग पर स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय जाने वाले रास्ते व दुग्ध अभिशीतन केन्द्र जाने वाले मार्ग से पानी बहकर विद्युत वितरण निगम कार्यालय तक फैला हुआ था। आसपास के निवासियों ने बताया कि पाइप लाइन में लीकेज की समस्या काफी समय से है, लेकिन अभी तक जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं गया है। विधुत वितरण निगम कार्यालय के आगे मुख्य सडक़ मार्ग पर सडक़ टूटने से काफी गड्ढे बन गए हैं, जहां से बहकर आने वाले पानी से गड्ढे भर जाते हैं। ऐसे में राहगीरों सहित वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ती है। इसी तरह बाली नाथ धूणे से रामदेवसर तालाब मार्ग पर दर्जी समाज के मोक्षधाम के आगे से निकलने वाली मुख्य पाइप लाइन के उपर जलदाय विभाग की ओर से दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए टोंटियां लगाई गई है ताकि बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को पीने का पानी सुलभ हो सके। यहां टोंटियों में लीकेज के कारण पानी व्यर्थ बह रहा है।

सीसीटीवी कैमरे लगाने वाली सीबी मशीन से भूमिगत केबल डालने से शहर में बिछी मुख्य व घरेलू पाइप लाइने करीब तीस जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पूर्व ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड करने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी। पाइप लाइन दुरुस्त करने में परेशानी आने के बाद नए टेंडर की प्रक्रिया कर दी है। एक या दो दिन में नया टेंडर प्रक्रिया के बाद नये ठेकेदार से प्राथमिकता से लीकेज ठीक करवाने की कवायद की जाएगी।
-जैराराम गेवा, अधिशाषी अभियंता जलदाय विभाग पोकरण।

Leave a Comment