Watch Video: रामदेवरा में दिन में बादलों का पहरा, दोपहर में बूंदाबांदी

रामदेवरा कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्र में रविवार को मौसम के मिजाज में आए परिवर्तन से दिन में आसमान में बादलों का जमावड़ा लगा रहा। दोपहर से शुरू हुई बूंदाबांदी का दौर देर शाम को रुक-रुक चलता रहा। मौसम में हुए बदलाव के बाद अब तापमान में गिरावट भी होने लगी तथा वातावरण में ठंडक भी महसूस होने लगी। इधर खेतों में फसलों के कटाई के दौर में बदले मौसम से किसान भी चिंतित नजर आने लगे है।

Leave a Comment