नागौर. बंशीवाला मंदिर चल रही रामलीलाला में रविवार को विभीषण को देश निकाला, रावण-अंगद संवाद, लक्ष्मण मुर्छा और संजीवनी प्रसंग आदि मंचित किए गए। विभीषण के समझाने पर क्रोधित रावण का उसको निकल जाने का आदेश देना, इसके पश्चात रावण को समझाने पहुंचे अंगद का उसके समक्ष भगवान राम की महत्ता का वर्णन करने पर रावण का क्रोधित होना, अंगद का एक पैर नहीं उठा पाने पर रावण के दरबार में राक्षस योद्धाओं का लज्जित होना, मेघनाद से युद्ध के दौरान शक्ति वाण से लक्ष्मण का मुर्छित होना इसके पश्चात हनुमान का संजीवन लेने के लिए प्रस्थान करना सरीखे दृश्यों के साथ ही शानदार संवाद से श्रद्धालु मंत्र मुग्ध रहे। इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में रामलीलाल होने तक श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई।
घोष वादन के साथ निकला पथ संचलन, बरसे फूल
नागौर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से श्रीयादे बस्ती, ताऊसर बस्ती, श्री राम बस्ती व महालक्ष्मी बस्ती क्षेत्र में पथ संचलन किया गया। स्वयंसेवकों ने संघ की गणवेश में कंधे पर दंड रखकर घोष की स्वर लहरियों के साथ बस्ती के विभिन्न मार्गों पर पथ संचलन किया। स्वदेशी वाद्य पण्णव, आणक, शंख, झांझ, त्रिभुज बंशी वाद्य पर भारतीय शास्त्रीय रचनाएं राम, किरण, भूप, उदय आदि की स्वलहरियों के साथ कदम से कम मिलाते हुए स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। मार्ग में विभिन्न संगठनों व स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मातृशक्ति ने भी अपने-अपने आवास के बाहर रंगोली सजाकर स्वागत करने के साथ पुष्प वर्षा की। इस मौके पर स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए जोधपुर प्रांत सेवा प्रमुख नटवरराज ने कहा कि भारत राष्ट्र के पतन के अनेक कारण रहे हैं। इसमें मूल भारत का पुत्रवत हिंदू सनातन समाज का स्व- विस्मरण रहा है। साहित्य, शक्ति, ज्ञान, भक्ति से परिपूर्ण समाज ने अपने श्रेष्ठ गौरव को विस्मृत कर दिया। दूसरा मध्यकाल से पूर्व समाज का जनमानस आत्म केंद्रित हो गया। अपने परिवार तक सीमित रह गया, विभिन्न राज्यों के राजा भी अपने राज्य हित को ही देखकर निर्णय करते थे। इसके साथ ही यहां के समाज में सामाजिक एकता का अभाव होने से सामाजिक ताना-बाना भी बिखर गयाव अहिंसा को प्राथमिकता देने से समाज में अत्याचार, अनाचार के विरुद्ध प्रतिकार करने की शक्ति भी कम हो गई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इस शताब्दी वर्ष में करणीय बातों का सभी स्वयंसेवकों को गंभीरता से प्रयास करना चाहिए। इसमें कुटुंब प्रबोधन व सामाजिक समरसता प्रमुख है।
जलदाय विभाग ने विच्छेद किए 74 कनेक्शन
नागौर. जलदाय विभाग की ओर से रविवार को भी अवैध जल कनेक्शनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अधिशासी अभियंता रमेशचंद्र चौधरी ने बताया कि नागौर शहर में 58, मूण्डवा में सात, उपखण्ड प्रथम नागौर में चार, उपखण्ड द्वितीय नागौर में पांच अवैध कनेक्शन काटे गए। इस तरह से कुल 74 अवैध कनेक्शन विच्छेद किए गए। इस दौरान 40 हजार का राजस्व भी प्राप्त हुआ। अधिशासी अभियंता चौधरी ने कहा कि आमजन जल का प्रयोग केवल आवश्यकतानुसार ही करे। पानी का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ 01582-240842 पर कॉल कर शिकायत की जा सकती है।
वाल्मिीकि जयंती मनाई
नागौर. अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ओर से रविवार को शास्त्रीनगर स्थित मंगलम भवन में वाल्मीकि जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में परिषद के संयोजक सतयपाल संादु ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन, रामायण, साहित्य, संस्कृति के पहलुओं पर विचार रखे। परिषद की नगर अध्यक्ष डॉ मंजू सारस्वत ने सरस्वती वंदना करने के साथ ही वर्तमान समय में वाल्मीकि की रामायण की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। कवि कुलदीप पारीक ने दीप मलिका का दीप ज्योति.. कवियीत्री गजराज कंवर ने जीवन तेरा कर्मयोगी धर्म है.. कविताओं की प्रस्तुति दी। इसके अलावा कवि गिरिराज व्यास , कवि प्रहलादसिंह झारड़ा, डॉ. वैभव, अनीता सीवर, शिवांगी, प्रेमप्रकाश, मनोज ने भी महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता यज्ञदत्त सारस्वत ने की।
जश्ने गोसुलवारा कॉन्फ्रेंस 22 को
नागौर. जाजोलाई स्थित जामिया फैजान अशफाक मदरसा में 22 अक्टूबर को जश्ने गोसुलवारा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इसमें असजद रजा खान कादरी रहेंगे, और मुख्य वक्ता हफीजुल्ला नईमी खान होंगे। अन्य वक्ताओं में मौलाना जहीर अहमद मिसबाही, मौलाना कमालुद्दीन , मुफ्ती मोहम्मद सईद, मुफ्ती शेर मोहम्मद खान ,मुफ्ती वली मोहम्मद साहब आदि रहेंगे। इस मौके पर सुबह 6 बजे से कुरानखानी नातेखानी एवं हजरत सूफी वाहिद खान कादरी की दुआ होगी। इसके पश्चात सुबह 9 बजे से 11 तक फैजाने अशफाक पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का प्रोग्राम होगा। दोपहर डेढ़ बजे से शाम को साढ़े चार बजे तक कार्यक्रम होगा।शाम को पांच बजे से साढ़े छह बजे तक तरुबूकत की जियारत करवाई जाएगी। इसके बाद रात्रि में मुख्य वक्ता की ओर से अपने बयान पेश किए जाएंगे। कार्यक्रम में मदरसे के विद्यार्थियों को प्रस्तुति पत्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
दिन भर महिलाओं ने रखा उपवास, शाम को पूजन, चंद्रदेव को दिया अध्र्य
-करवा चौथ का पर्व मनाया गया
नागौर.करवा चौथ पर्व रविवार को मनाया गया। इस मौक ेपर महिलाओं ने अखण्ड सौभाग्य एवं पति की दीर्घायु की कामना को दिन भर उपवास रखा। इस दौरान महिलाएं बिना जल और निराहार रहकर व्रत-पूजन किया। इसके पश्चात शाम रात्रि में चन्द्रमा को अघ्र्य देकर पूजन किया। घरों में चौथ माता की पूजा-अर्चना व कथा हुई। इस दौरान कई महिलाओं ने अपने पतियों की फोटो देखकर चंद्रदेव को अध्र्य देने के साथ पूजन किया। शहर के नया दरवाजा, हनुमानबाग, ताऊसर रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड, बालवा रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड, इंदिरा कॉलोनी, हनुमानबाग एवं बंशीवाला मंदिर के पास के क्षेत्रों में महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूजन करने साथ छलनी से चंद्र देव को अध्र्य देकर उपवास का पारण किया गया। इस दौरान महिलाएं सोलह शृंगारों से सज्जित नजर आई। दिन भर उपवास रहने के पश्चात भी महिलाओं के चेहरें पर से थकान गायब रही। बंशीवाला मंदिर परिसर में भी श्रद्धालु पहुंचे। कई लोगों ने बंशीवाला का दर्शन किया। इसके पूर्व करवा चौथ को लेकर शहर के विभिन्न बाजारों में रात तक महिला खरीदारों की भीड़ रही। महिलाओं ने करवा चौथ के लिए विशेष रूप से साडिय़ां, घाघरा-ओढ़णा इत्यादि की खरीदारी की। सजने-संवरने के लिए सौन्दर्य प्रसाधान सामग्री की खरीदारी चलती रही। पतियों ने अपनी पत्नियों के लिए सोना, चांदी के आभूषण, उनकी पसंद के उपहार, साडिय़ां इत्यादि सामान की खरीदारी की।