जोधपुर की गैंग : रैकी करते फिर वारदात को अंजाम, बालोतरा में चोरी की बड़ी वारदातें, 7 शातिर गिरफ्तार

बालोतरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर नकबजनी की वारदातों का खुलासा किया। नकबजनी की गैंग के 7 बदमाशेां को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने करीब चोरी के सात मामलों में वारदात करना कबूल किया है। गैंग के सदस्य जोधपुर से बालोतरा आते थे, यहां पर रैकी करते फिर वारदात को अंजाम दिया जाता था।

लाखों के जेवर और नकदी पर गैंग ने हाथ साफ किया

पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि बालोतरा के शिव कॉलोनी निवासी वनेसिंह के यहां अज्ञात चोरों ने इस साल 11 फरवरी रात्रि सोने-चांदी के जेवरात, नकदी चुराई थी। वहीं 8 सितम्बर को चोरों ने विनोद प्रजापत के रहवासी मकान से सोने-चांदी व नकदी की चोरी की। दोनों मामलों में लाखों के जेवर और नकदी पर गैंग ने हाथ साफ किया था।

500 मोबाइल नम्बर किए ट्रेस

महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज की ओर से नकबजनी की वारदातों का खुलासा करने को लेकर प्रारंभ किए विशेष अभियान ऑपरेशन-भौकाल के तहत विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने 500 मोबाइल नम्बरों का विश्लेषण कर अलग-अलग 15 जगह दबीश दी। कुल 35 चालान हो चुके अपराधियों से पूछताछ की। तकनीकी व आसूचना के आधार पर वारदात में जोधपुर गैंग का हाथा होना पाया। जिसके सदस्यों का बालोतरा में निरंतर आना-जाना ज्ञात हुआ।

गैंग के सातों सदस्य जोधपुर के

कड़ी से कड़ी जोड़ते आबिद हुसैन पुत्र जाकिर हुसैन मुसलमान निवासी पटा नवेरी हवेली के पीछे कुम्हारिया कुंआ जोधपुर, मोहम्मद नासिर पुत्र मोहम्मद आरिफ निवासी चडवों की गली खाण्डा फलसा जोधपुर, आसिफ अली पुत्र मोहम्मद असलम कबीर नगर जोधपुर, जाबिद पुत्र अनवर शाह बकरामण्डी जोधपुर, हेदर अली उर्फ राणा पुत्र लियाकत अली कुरेशी बकरामण्डी खाण्डा फलसा जोधपुर, सदाम उर्फ बाबू पुत्र अबू बकर बकरामण्डी जोधपुर, सोयब खां पुत्र मोहम्मद सलीम बकरामण्डी जोधपुर को दस्याबत किया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया। चुराए माल की बरामदगी को लेकर प्रयास जारी है।

Leave a Comment