ह​थियार के बाद टिन में छुपाकर रखे थे लाखों का सोना-चांदी व 5.40 लाख रुपए

जोधपुर.

लूनी थाना पुलिस की ओर से धुंधाड़ा में अवैध पिस्तौल, मैग्जीन व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार युवक से पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। उसने पूछताछ के बाद मकान में गायों के बाड़े व कबाड़ में छुपाकर रखे टिन से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर व 5.40 लाख रुपए जब्त किए गए। जो चोरी के होने की आशंका है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि गत 17 अक्टूबर को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर धुंधाड़ा निवासी बिंजाराम पटेल के मकान की तलाशी ली गई थी। जिसमें अलमारी में कपड़ों के बीच छिपाकर रखी एक पिस्तौल, मैग्जीन व जिंदा कारतूस जब्त किया गया था। आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर धुंधड़ा निवासी बिंजाराम (23) को गिरफ्तार किया गया। संदिग्ध गतिविधियों के संबंध में उससे गहन पूछताछ की गई।

उसने मकान में गायों के बाड़े व कबाड़ के बीच लोहे का एक टिन छिपा होने व उसमें जेवर व रुपए होने की सूचना दी। लूनी थाना पुलिस, डीएसटी पश्चिम व साइबर सैल की टीम आरोपी के मकान पर पहुंची। तलाशी लेने पर बाड़े में छिपा लोहे का टिन मिला। जिसे खोलने पर 100 ग्राम सोना व 1.5 किलो चांदी के विभिन्न जेवर और 5.40 लाख रुपए मिले। जिन्हें जब्त किया गया है। पुलिस को आशंका है कि यह जेवर व रुपए चोरी के हो सकते हैं। इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment