नागौर. नवोदय ऊर्जा सोसायटी के आह्वान पर रविवारर को नवोदय एलुमनी सोसायटी कुचामन सिटी व राजस्थान पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर टाउन हॉल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें हर कोई रक्तदान करने के लिए उत्साहित दिखा। नवोदय परिवार के साथ अन्य लोगों ने भी शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा रक्तदान किया। सुबह सवा 9 बजे नवोदय परिवार के दिवंगत गुरुजनों व सार्थियों को श्रद्धांजलि के साथ शुरू हुए शिविर में दोपहर 4 बजे तक 304 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में एम्स जोधपुर, जेएलएन अस्पताल नागौर व लाइफ लाइन ब्लड बैंक की टीमों ने दिनभर अपनी सेवाएं देकर रक्त संग्रह किया। शिविर में नागौर के साथ जयपुर, सीकर, अजमेर, कोटा, राजसमंद, जोधपुर, चूरू व बीकानेर से नवोदय के पूर्व विद्यार्थी पहुंचे। वहीं शहर के साथ आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में रक्तदान करने आए।
सोसायटी के अध्यक्ष एडवोकेट दीपक नेहरा व सचिव डॉ. मूलाराम जांगू के नेतृत्व में आयोजित शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को अतिथियों ने प्रमाण पत्र व बैग देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला कलक्टर चम्पालाल जीनगर, कोटा आबकारी अधिकारी भंवरलाल जीनगर, ऊर्जा सोसायटी के अध्यक्ष आनंद चौधरी, पूर्व अध्यक्ष भरतपाल शेखावत, पूर्व कॉलेज प्राचार्य डॉ. शंकरलाल जाखड़, मेहराम नंगवाडि़या, रामकरण चौधरी, कैलाश कासणिया, हनुमान चोयल आदि ने कार्यक्रम को संबोधित कर रक्तदान की महत्ता बताई तथा नवोदय एलुमनी सोसायटी व राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य की सराहना की।
शिविर में नवोदय विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी डॉ. राजेन्द्र बेड़ा, मुकनाराम विश्नोई, जेपी जिंगल, सूरजनारायण चौहान, ओमप्रकाश पूनिया, सीताराम नारनोलिया, हुक्माराम, मूलाराम, एडवोकेट महवीर विश्नोई, प्रहलाद कड़वा, अन्नाराम, परसाराम मेहरा, सोहनराम चौधरी, रामनिवास बांगड़ा, डॉ. सुरेश विश्नोई, डॉ. कैलाश डूडी, डॉ. राधेश्याम रोज, मनीष पारीक, रंजना चौधरी, देवाराम धुंधवाल, संतोष मिर्धा, बेबी राजपुरोहित, प्रहलाद तिरदिया, मोहन मोररा, भंवरसिंह राठौड़, ओमप्रकाश मुण्डेल, भवानी प्रसाद शर्मा, रामनारायण ठोलिया, गंगाराम विश्नोई, रामदेव कुराड़ा, मुन्नीराम, प्रवीण यादव, मिश्रीलाल बंजारा, सुभाष विश्नोई, रुचिर पारीक, सुरेश माली, प्रकाश मेहरा, हीरालाल अठावनिया, डाॅ.सोहनराम गेट, रामनिवास भांभू, कविता, गरीबारामगालवा सहित मूण्डवा के पूर्व चैयरमेन घनश्याम सदावत, ईनाणा के प्रधानाचार्य भंवरलाल जाट, राजस्थान पत्रिका के संपादकीय प्रभारी नागेश शर्मा, डॉ. रणवीर चौधरी, डॉ. नरेन्द्र प्रकाश चौधरी, पूर्व खेल अधिकारी भंवराराम सियाक, गोगेलाव के जनप्रतिनिधि गिरधारीसिंह, सहदेव जांगू, राकेश सेन, जोगेन्द्र खिलेरी, निजी स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष माणक चौधरी, समाजसेवी रामेश्वर सांगवा, डॉ. कैलाश खोजा, एडवोकेट महावीर विश्नोई, पार्षद गोविन्द कड़वा, डॉ. महेश पंवार, डॉ. ओमप्रकाश पूनिया, डॉ. राजदीप मुंदियाड़ा, मनफूल पूनिया आदि ने शिविर में सहभागिता निभाई।
इनका रहा विशेष सहयोग
शिविर को सफल बनाने में नवोदय परिवार के साथ मिर्धा कॉलेज से एनसीसी प्रभारी डॉ. प्रेमसिंह बुगासरा व कांकरिया स्कूल से तुलछाराम गोदारा के नेतृत्व में एनसीसी केडेट्स ने पूरे दिन सेवाएं दी। इसी प्रकार भदवासी के सिंवर परिवार से कानाराम सिंवर के नेतृत्व में 26 जनों ने एक साथ चुन्नीदेवी की स्मृति में रक्तदान किया। मूण्डवा बीसीएमएचओ डॉ. राजेश बुगासरा के नेतृत्व में मूण्डवा ब्लॉक के 30 से अधिक चिकित्साकर्मियों ने रक्तदान किया। वहीं जिला पटवार संघ के जिलाध्यक्ष बुद्धारामजाजड़ा के नेतृत्व में नागौर के पटवारियों ने रक्तदान किया। कामधेनु विद्यालय परिवार से दौलतराम सारण के नेतृत्व में 23 जनों ने रक्तदान किया। शिविर में सम्पूर्ण आर्थिक सहयोग डॉ. बीएल बिशु की ओर से वहन किया गया। डॉ. शंकरराम पूनिया ने अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ रक्तदान किया। समाजसेवी रामप्रकाश बिशु ने शिविर में 27वीं बार रक्तदान किया। मंच संचालन प्रो. सुरेन्द्र कागट व उप प्राचार्य मनोज व्यास ने किया।