विधायक भदेल ने सड़क निर्माण कार्य का किया उद्घाटन

अजमेर.अजमेर-दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने 42 लाख की लागत से बनने वाली मार्टिंडल ब्रिज से जीसीए कॉलेज तक मुख्य मार्ग के सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मुख्य मार्ग की सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को सुगम मार्ग मिल सकेगा।

दक्षिण क्षेत्र में खर्च होंगे 5 करोड़

पांच करोड़ रुपए की लागत से दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के चन्द्र नगर से सब्जी मण्डी, मार्टिण्डल ब्रिज से राजा साईकिल चौराहा, तेजाजी की देवली से कल्याणीपुरा गांव रेलवे फाटक तक, कल्याणीपुरा, धोलाभाटा, बालूपुरा रोड, नेहरू नगर से धोलाभाटा, हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-1 से शैफाली ब्यूटी पार्लर, धोलाभाटा स्थित गलियों में सीसी सड़क, पूजा मार्ग आदि में सड़क निर्माण कार्य किए जाएंगे।————————————————————————————-00कम्पोजिट एलपीजी सिलेण्डर पर कार्यशाला

अजमेर. अजमेर-दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने रविवार को अजमेर में इण्डेन गैस बिक्री अधिकारी हंसराज पिलानिया, अजमेर इण्डेन के वितरक कमलेश मेवाडा के साथ करवा चौथ पर्व पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया।कंपोजिट एलपीजी गैस सिलेण्डर की उपयोगिता बताते हुए विधायक भदेल ने कहा कि सिलेण्डरों में रिसाव से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इण्डेन कॉर्पोरेशन लिमिटेड कम्पोजिट गैस सिलेण्डर का निर्माण किया है। वजन में हल्का व अपेक्षाकृत सुरक्षित है। कम्पोजिट सिलेंडर 5 व 10 किलोग्राम के आकार में उपलब्ध हैं।

Leave a Comment