रेंज ऐरिया से चोरी करने के प्रकरण में चार आरोपी गिरफ्तार, दो वाहन जब्त

पोकरण फायरिंग रेंज चोरी के प्रकरण में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दो वाहन भी जब्त किए हैं। गौरतलब है कि लाठी पुलिस को गत 13 अक्टूबर की रात्रि में चोरों ने जनरेटर के पास रखा 200 लीटर डीजल से भरा ड्रम और 12 किलोमीटर लम्बी संचार लाइन के तार चोरी होने की रिपोर्ट मिली थी। पुलिस ने रिपोर्ट पर अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। लाठी थानाधिकारी सुखराम के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। तकनीकी सहयोग से प्रकरण में शामिल आरोपी घनश्याम पुत्र किलानाराम भील, पीराणेखा पुत्र मोहम्मद खां, प्रकाश पुत्र गुणाराम भील व गोविन्द पुत्र तगाराम भील निवासी लाठी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो कैम्पर वाहन भी जब्त किए गए। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार प्रकरण में जांच अभी जारी है।

पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा

फायरिंग रेंज में चोरी की वारदातों को लेकर पत्रिका ने समय-समय पर समाचारों को प्रकाशन किया था। इस दौरान रेंज में चोरी की वारदातों और सक्रिय चोर गिरोह को लेकर भी जिम्मेदारों को सजग किया था। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गिरोह से जुड़े लोगों की धरपकड़ शुरू कर दी है।

Leave a Comment