बजरी से भरे दो डम्पर को कार से एस्कॉर्ट करते पकड़ा, तीनों वाहन जब्त

जोधपुर.

लूनी थाना पुलिस ने फींच गांव में अवैध बजरी से भरे दो डम्पर और एस्कॉर्ट कर रही कार जब्त कर चारों के चालक को रविवार को गिरफ्तार किया। डम्पर में भाचना गांव में स्टॉक करके रखी बजरी भरकर परिवहन की जा रही थी।

थानाधिकारी हुकमसिंह ने बताया कि गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल गिरधारीसिंह के नेतृत्व में पुलिस फींच गांव में हनुमान चौक पहुंची, जहां धुंधाड़ा की तरफ से बजरी से भरे दो डम्पर को एस्कॉर्ट करते हुए एक कार आती नजर आई। पुलिस ने कार रोकी और उसमें सवार दो युवकों से पूछताछ की। उन्होंने पीछे आ रहे बजरी से भरे दो डम्पर को एस्कॉर्ट करने की जानकारी दी। पुलिस ने बजरी के संबंधी राॅयल्टी रसीद मांगी, लेकिन वे पेश नहीं कर पाए। पूछताछ में सामने आया कि भाचरना गांव में अवैध बजरी का स्टॉक है। उसमें से जेसीबी की मदद से दोनों डम्पर में बजरी भरकर लाए थे और सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने बजरी चोरी व एमएमआरडी एक्ट में मामला दर्ज कर कार में सवार दूदा बेरा गांव निवासी फारूख पुत्र जीनाराम, तिलवाडि़या निवासी दिनेश पुत्र चुन्नीलाल परिहार, डम्पर चालक ओसियां में भीमसागर गांव निवासी रामनिवास पुत्र बगड़ावतराम और पाल रोड पर भादू मार्केट में गुलिस्तां क्षेत्र निवासी समीर पुत्र अनवर खां को गिरफ्तार किया। कार व दोनों डम्पर भी जब्त किए गए हैं।

Leave a Comment