प्रताप नगर थाना पुलिस ने रविवार को दस हजार रुपए के इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी पिस्टल और चार कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी को एक होटल से गिरफ्तार किया है।
डीसीपी (पूर्व) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हिमांशु जांगिड (34) इन्द्रा कॉलोनी बनीपार्क का रहने वाला है। आरोपी हार्डकोर आदतन अपराधी है। एवं बनीपार्क थाने का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी अवैध हथियार, हत्या के मामलों में पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी सक्रिय गैंग बनाकर रखता है, जिसमें बहुत सारे लड़कों को जोड़ रखा है। आरोपी ब्रह्मपुरी, चौमूं और कोतवाली दौसा व अन्य थानों से फरार चल रहा है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अवैध हथियार देशी पिस्टल हरियाणा में रहने वाले संजय शर्मा से खरीदी थी। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि उसने पिस्टल कितने रुपए में खरीदी थी।
