नागौर. नवोदय ऊर्जा सोसायटी के आह्वान पर रविवारर को नवोदय एलुमनी सोसायटी कुचामन सिटी व राजस्थान पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर टाउन हॉल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें हर कोई रक्तदान करने के लिए उत्साहित दिखा। नवोदय परिवार के साथ अन्य लोगों ने भी शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा रक्तदान किया। सुबह सवा 9 बजे नवोदय परिवार के दिवंगत गुरुजनों व सार्थियों को श्रद्धांजलि के साथ शुरू हुए शिविर में दोपहर 4 बजे तक 304 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में एम्स जोधपुर, जेएलएन अस्पताल नागौर व लाइफ लाइन ब्लड बैंक की टीमों ने दिनभर अपनी सेवाएं देकर रक्त संग्रह किया।
