थानागाजी का जैतपुर बांध अगस्त माह में 19 साल बाद लबालब हो गया था। बांध से करीब 19 घंटे तक चादर भी चली थी। लेकिन गुरुवार से बांध अचानक खाली होने लगा। इसका कारण है कि बांध के भराव क्षेत्र में दर्जनों किसानों की काश्तकारी जमीन है जो अपने फायदे के लिये जमीन में खेती करने को बांध की मोरी खोल दी ताकि बांध खाली हो सके। सिंचाई विभाग कनिष्ठ अभियंता रंजना मीना ने कहा कि ग्राम जैतपुर ब्राह्मण के लोगों की काश्तकारी जमीन बांध के भराव क्षेत्र में है, अज्ञात लोगों ने बांध की मोरी की डुप्लीकेट चाबी बनाई हुई है। गुरुवार रात्रि को अज्ञात लोगों ने बांध की मोरी खोल दी, शुक्रवार दोपहर को हमें इसकी सूचना मिली और हम शुक्रवार को जब मौके पर पहुंचे तब तक बांध लगभग खाली हो चुका था।