Diwali Special Train: खुशखबरी: रेलवे ने दी दीपावली सीजन में एक और ट्रेन की सौगात

जयपुर। त्योहारी सीजन में यात्री सुविधाओं के मद्देनजर जोधपुर-पुणे-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित होगी। यह ट्रेन जयपुर होकर गुजरेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जोधपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक (4 ट्रिप) जोधपुर से शुक्रवार शाम 4.30 बजे रवाना होकर शनिवार रात 11.10 बजे पुणे पहुंचेगी।


यह भी पढ़ें: दस लोगों को कच्चा चबा जाने के बाद अब “आदमखोर का एनकाउंटर !”

पुणे-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 17 नवंबर तक (4 ट्रिप) पुणे से रविवार रात 12.30 बजे रवाना होकर सोमवार शाम 4.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी समेत कई स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

यह भी पढ़ें: घी के नाम पर जहर: सस्ती कीमतों पर बिक रहा नकली घी, नकली घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़!

Leave a Comment