700 सड़कों की 15 करोड़ की लागत से होगी मरम्मत, आमजन की राह होगी आसान

जयपुर ग्रामीण जिले में बारिश से क्षतिग्रस्त 700 सड़कों की मरम्मत के लिए 15 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद अब वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई है। सार्वजनिक निर्माण विभाग टैण्डर प्रक्रिया पूरी कर सड़कों का मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू कराएगा। बारिश के चलते सड़कों की हालत खराब हो गई। डामर सड़कें अधिक क्षतिग्रस्त होने से दो फीट चौडे और गहरे गड्ढे होने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी। क्षतिग्रस्त सड़कों के चलते वाहन चालक आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। क्षतिग्रस्त सड़कों पर हिचकोले खाकर चलने वाले वाहनों की राह आसान होगी।

700 सड़कें बारिश से क्षतिग्रस्त हो गई
जयपुर ग्रामीण जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग के पास ग्रामीण एवं एमडीआर श्रेणी की करीब 1096 सड़कें हैं। इनमें से करीब 700 सड़कें बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गई। इनकी मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा था, जिनमें बस्सी खण्ड में भी 85 सड़कों की मरम्मत के लिए स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा था। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की माने तो विभाग के सभी खण्डों में से जितनी सड़कों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव भिजवाए थे, उनकी मरम्मत के लिए स्वीकृति मिल गई है। विभाग ने इन सड़कों की मरम्मत व पेचवर्क के लिए करीब 15 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर भिजवाया था। जयपुर जिला कलक्टर ने वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है।

वाहन हो गए खटारा
बारिश से सड़कें क्षतिग्रस्त होने से इन सड़कों पर चलने वाले लोगों के वाहन खटारा हो गए। लोगों ने बताया कि डामरीकरण सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे होने से वाहनों की जल्दी ही मरम्मत करवानी पड़ती है।

इनका कहना है…
जयपुर ग्रामीण सहित बस्सी खण्ड की जितनी भी सड़कों के मरम्मत के लिए प्रस्ताव भिजवाए थे, उनकी वित्तीय स्कीकृति जारी हो गई है। शीघ्र ही मरम्मत कार्य शुरू कराएंगे।
-दिनेश कुमार मीना, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी बस्सी

Leave a Comment