लखनऊ से किशनगढ आ रही फ्लाइट को बम से उडाने की मिली थी धमकी, विमान में सवार थे ब्यावर के 14 जने, अयोध्या व काशी दर्शन करने गए थे, तीन घंटे तक खौफ में गुजरा समय, झूठी निकली सूचना तब मिली राहत
लखनऊ से किशनगढ आ रही जिस फ्लाइट को बम से उडाने की धमकी मिली, उसमें ब्यावर के 14 यात्री भी सवार थे। यह अयोध्या, काशी व चित्रकूट के दर्शन करने गए थे। फ्लाइट उडान भरने की तैयारी में थी तभी विमान में बम होने की धमकी की जानकारी मिली। इस दौरान विमान के कर्मचारियों की हाव-भाव बदल गए। यात्रियों ने कर्मचारियों से पूछा तो गंभीर मामला होने की बात कही गई। इस पर यात्रियों में भी भय व्याप्त हो गया।
तेज हो गईं कर्मचारियों की हरकत
फ्लाइट में सवार प्रवीण जैन ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट से उनकी फ्लाइट तीन बजे उडान भरने वाली थी। यात्रियों ने बैल्ट बांध ली थी। इस दौरान एकाएक विमान को एयरपोर्ट से एक ओर ले जाया गया। विमान को सुरक्षा गार्ड व सीआईएसएफ के जवानों ने घेर लिया। एकाएक विमान के कर्मचारियों की हरकत तेज हो गई। वो इधर-उधर तेजी से भागते नजर आए।
गंभीर मामला है
यात्रियों को कुछ अनहोनी का अंदेशा हुआ तो कर्मचारियों से पूछा। उनका कहना रहा कि गंभीर मामला है। यात्रियों को अपनी जगह से नहीं हिलने की सलाह दी गई है। इस दौरान पुरुष तो शांत रहे लेकिन महिलाएं घबरा गईं।
सुरक्षित जगह बैठाया
महिलाओं को विमान को बम से उडाने की धमकी की जानकारी मिली तो उन्होंने बच्चों को फोन लगाकर खुश रहने का आशीर्वाद दे दिया। उन्होंने विमान स्टाफ से कहा कि आराम से जांच करो, पर पहले बाहर बात कर हमें तुरंत बाहर निकालो। यात्रियों की जिद पर बाहर प्रशासन को सूचना दी गई और यात्रियों को बाहर निकालकर सुरक्षित जगह बैठाया गया।
ब्यावर के यह यात्री थे सवार
जिस विमान को बम से उडाने की धमकी मिली। इसमें ब्यावर के प्रवीण जैन, विजय झंवर, मितेश मूंदडा, मधुसूदन बंसल, पंकज बलदुआ, नवीन कुमावत, हितेश राठी, रेखा जैन, निधि झंवर, अंजू मुंदडा, अमिता बंसल, विधि बलदुआ, बबिता कुमावत, स्वाति राठी व बालक खुश बलदुआ शामिल थे।