उदयपुर. मेडिकल कॉलेज में हुई घटना को लेकर राज्य में सुरक्षा संबंधी मुद्दों को लेकर पिछले 12 दिन से राज्य में रेजिडेंट्स द्वारा चल रहे कार्य के बहिष्कार के बावजूद मांग पूरी नहीं होने से खफा रेजिडेंट्स रविवार से हड़ताल पर रहेंगे। इधर, हड़ताल की सूचना मिलने के बाद आरएनटी प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर व एमबी चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. आर.एल.सुमन ने सीनियर चिकित्सक, एसआर की इमरजेंसी व आउटडोर में ड्यूटी लगाई है, वहीं सीएमएचओ को सूचना देकर वहां से चिकित्सक मांगें है। प्राचार्य माथुर का कहना है कि अस्पताल में किसी तरह से व्यवस्था नहीं बिगड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। इमरजेंंसी ऑपरेशन किए जाएंगे। इधर, रेजिडेंट्स का कहना है कि मरीजों को आ रही परेशानी के प्रति प्रशासन व सरकर असंवेदनशीलता दिखा रही है। उदयपुर मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट चिकित्सक 14 अक्टूबर से दो घंटे के कार्य बहिष्कार पर थे, फिर भी सरकार की उदासीनता को दिखाते हुए कोई समाधान नहीं किया।