मोबाइल को लेकर हुआ झगड़ा तो बेटे ने कुल्हाड़ी से फाड़ दिया सिर, गाने सुनने के लिए पिता खेत पर ले गए थे फोन

Crime News: कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक बेटे ने मामूली विवाद के बाद पिता के सिर पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि धाकड़खेड़ी निवासी मांगीलाल (55) पर उसके बेटे राकेश (21) ने शुक्रवार को कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घायल के दामाद अमरीश ने बताया कि ससुर मांगीलाल गुरुवार को खेत पर जाते समय बेटे का मोबाइल गाना सुनने के लिए ले गए थे, लेकिन मोबाइल खेत पर ही भूल कर आ गए।

बेटे राकेश ने सोचा कि वे नशे के लिए मोबाइल को बेच आए हैं। मोबाइल को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और गुस्साए बेटे ने कुल्हाड़ी से पिता के सिर पर हमला कर दिया। घटना के बाद राकेश फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बेटे की तलाश शुरू कर दी है। पिता ने कुछ दिन पहले ही बेटे को मोबाइल दिलाया था।

यह भी पढ़ें : IMD Weather Update: अरब सागर में बने चक्रवाती तंत्र के असर से राजस्थान में ऐसा रहेगा मौसम, जानें कब से पड़ेगी रिकॉर्ड तोड़ सर्दी

मंदबुद्धि बेटे ने मां पर बरसाई थी कुल्हाड़ी

कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में 41 दिन पहले बेटे द्वारा मां पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया था जिसमें घायल मां ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

दरअसल मानसिक रूप से बीमार बेटे ने किसी बात को लेकर मां प्रकाश बाई के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसके बाद 41 दिन से मां का इलाज चल रहा था। गुरुवार देर रात उनकी मौत हो गई।

Leave a Comment