एक एयरलाइंस की फ्लाइट में बम होने और विमानों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद किशनगढ़ एयरपोर्ट पर शनिवार को हड़कंप मच गया। यह धमकी एयरलाइंस के सिक्यूरिटी इंचार्ज के मोबाइल पर आई। इसके बाद किशनगढ़ एयरपोर्ट समेत लखनऊ, हिण्डन, पंजाब के आदमपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई। एयरलाइंस के सभी विमानों की सघन चैकिंग की गई, हालांकि एयरलाइंस की किसी भी फ्लाइट में ना तो कोई बम मिला और ना ही अन्य कोई विस्फोटक सामग्री। इसके बाद किशनगढ़ एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ ही स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली।
रवाना हो चुकी थी फ्लाइट
किशनगढ़ एयरपोर्ट डायरेक्टर बी. एल. मीणा ने बताया कि विमान में बम होने की धमकी मिली तब तक स्टार एयर की फ्लाइट किशनगढ़ से हिण्डन के लिए रवाना हो चुकी थी। यहां से हिण्डन से आई फ्लाइट को किशनगढ़ से पूना के लिए रवाना होना था। बम की सूचना पर विमान की चैकिंग की गई।
फिर बैठाए गए पैसेंजर
बम या अन्य विस्फोटक सामग्री नहीं होने पर फ्लाइट में पैसेंजर बिठाए गए और फ्लाइट को पूना के लिए रवाना कर दिया गया। इसी दौरान एक अन्य फ्लाइट किशनगढ़ से लखनऊ के लिए रवाना हो गई, तबफ्लाइट की चैकिंग लखनऊ एयरपोर्ट पर की गई। स्टार एयर की तीसरी फ्लाइट की चैकिंग पंजाब के आदमपुर एयरपोर्ट पर की गई और चौथी फ्लाइट की चैकिंग हिण्डन एयरपोर्ट पर की गई। स्टार एयर की इन चारों फ्लाइट की तकनीकी टीमों व सुरक्षाबल के साथ चैकिंग की गई, हालांकि किसी भी फ्लाइट में बम या अन्य कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
धमकी के बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लागू
डायरेक्टर मीणा ने बताया कि स्टार एयरलाइंस की फ्लाइट एस 5225 (हिण्डन से किशनगढ़) के किशनगढ़ एयरपोर्ट पर लेंडिंग के बाद बम होने और विमान को उड़ाने की धमकी की सूचना मिली। किशनगढ़ एयरपोर्ट पर सूचना एयरलाइंस के सिक्यूरिटी इंचार्ज साजिद खान को मोबाइल पर बम की धमकी 14.08 बजे प्राप्त हुई। खान ने फोरन स्क्रीनशॉट के माध्यम से सभी सम्बन्धित एजेंसी के अधिकारियों को सूचित किया।
फुल इमरजेंसी की घोषित
हवाई अड्डे पर तत्काल फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई। हवाई अड्डे पर बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी का गठन किया गया। कमेटी ने थ्रेट को एयरक्राफ्ट के लिए स्पेसिफिक कॉल एवं मैसेज घोषित किया। बीडीडीएस टीम ने किशनगढ़ हवाई अड्डे पर 15.12 बजे रिपोर्ट किया। एयरक्राफ्ट का स्टार एयरलाइंस के सिक्यूरिटी स्टाफ और एपीएसयू के जवानों के साथ बीडीडीएस टीम ने सर्च एंड डिटेक्शन किया गया।
इमरजेंसी हटाकर प्रचालन को किया सामान्य
एयरक्राफ्ट में किसी भी प्रकार का बम्ब या विस्फोटक सामग्री नहीं प्राप्त हुई। बीडीडीएस टीम ने एयरक्राफ्ट को 16.55 पर सिक्यूरिटी क्लियर कर क्लीयरेंस सर्टिफिकेट जारी कर दिया और 17.24 बजे एटीसी की ओर से इमरजेंसी हटाकर प्रचालन को सामान्य कर दिया गया।