ढाणियों में चरमराई पेयजल व्यवस्था, प्यासे है ढाणी के बाशिंदे

रीवड़ी पंचायत के भीयासर क्षेत्र की ढाणियों में गत दो वर्षों से चरमराई पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के कारण ग्रामीण परेशान है। भीयासर क्षेत्र की ऊमाणियों की ढाणियों, सऊ की ढाणियों, जेठाराम की ढाणी, गोदारों की ढाणियों, सोढ़ो की ढाणियों, जाटों की ढाणियों आदि के निवासियों को गत दो वर्षों से जलापूर्ति नहीं होने पर महंगे दामों पर पानी खरीदकर लाना पड़ रहा है। गत कई वर्षों से पाइप लाइन फतेहगढ़ से आती थी, लेकिन दो-तीन साल से यह पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हालत में है। ग्रामीणों की मानें तो पाइप लाइन को सही करवाने के लिए कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। गत दो वर्ष से जन जीवन मिशन योजना शुरू हुई तो ढाणियों को भीयासर से जोडऩे का कार्य शुरू किया गया, लेकिन अभी तक ढाणियों में पानी नही पहुंचा है।

ढाणियों बाशिंदे, पानी को तरसे

रीवड़ी पंचायत के भीयासर गांव में ऊमाणियों की ढाणियों, सऊ की ढाणियों, गोदारो की ढाणियों, सोढ़ों की ढाणियों, जाटों की ढाणियों, जेठाराम की ढाणी आदि में पेयजल परियोजना से जलापूर्ति नहीं की जाती है।

नहीं हो रही सुनवाई

ढाणियों में पेयजल आपूर्ति की समस्या का अब तक समाधान नहीं हो पाया है। जिम्मेदारो को अवगत कराने पर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। महंगे दाम चुकाकर पानी मंगवाना ग्रामीणों की मजबूरी बनी हुई है।
-चतुराराम, ग्रामीण

चमराई हुई है व्यवस्था

गांव में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरह से लडखड़़ाई हुई है। महंगे दामों पर पानी मंगवाकर जरूरत पूरी की जा रही है। जिनके नलकूप नहीं हैं, उन्हें बेहद परेशान होना पड़ रहा है।
-चेतनराम, उपसरपंच, ग्राम पंचायत रीवड़ी

लंबे समय से यही कहानी

लंबे समय से पानी की आपूर्ति को लेकर यही निराशाजनक स्थिति बनी हुई है। पहले फतेहगढ़ से पानी आता था, अब वह भी नही आ रहा है। जलापूर्ति को लेकर मॉनीटरिंग सही नहीं हो रही है। आज भी पानी को लेकर समस्याओं की स्थिति जस की तस है।

-शेराराम जाखड़, ग्रामीण

Leave a Comment