Saptahik Rashifal 20 to 26 October 2024: करवा चौथ 20 अक्टूबर से शुरू हो रहा नया सप्ताह ग्रह गोचर की लिहाज से महत्वपूर्ण है। अभी कुछ दिन पहले ही तुला राशि में सूर्य का गोचर हुआ है, जबकि इसी दिन मंगल राशि परिवर्तन कर्क राशि में होगा।
इसका सभी राशियों पर असर पड़ेगा। विशेष रूप से पारिवारिक और सेहत से जुड़े मामलों में कई राशियों को मुश्किल आ सकती है। साप्ताहिक राशिफल मेष से कन्या में आइये जानते हैं किसकी चमकेगी किस्मत और किसकी बढ़ेगी चुनौती …
मेष साप्ताहिक राशिफल (Mesh Saptahik Rashifal)
करियर और आर्थिक जीवन (Career And Financial Condition): मेष साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 20 से 26 अक्टूबर के सप्ताह की शुरुआत में कार्य क्षेत्र में मेष राशि वालों को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। लेकिन निजी जीवन और करियर में तालमेल बिठाने के लिए आपको अपनी ऊर्जा और समय का प्रबंधन करना होगा।
आप लंबे समय से भूमि-भवन की खरीद बिक्री के विषय में सोच रहे हैं तो इस समय सफलता मिल सकती है। मार्केटिंग, ट्रेडिंग के व्यवसाय में मनचाहा लाभ मिलेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों का बाजार में दबदबा बनेगा। व्यवसाय विस्तार करने की योजना पूरी होगी।
पारिवारिक जीवन (Family And Love Life): मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में कुछ निजी समस्याएं घेरे रहेंगी। सप्ताह के बीच में महिलाओं का अधिकांश समय पूजा-पाठ में बीतेगा। इस दौरान तीर्थाटन पर भी निकल सकते हैं। इस सप्ताह आपकी अपने लव पार्टनर के साथ के अच्छा तालमेल रहेगा।
आपके प्रेम संबंध मजबूत होंगे। लव पार्टनर से सरप्राइज गिफ्ट भी मिल सकता है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। माता-पिता की तरफ से पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। सप्ताह के अंत में संतानपक्ष से जुड़ी कोई बड़ी चिंता दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे।
स्वास्थ्य जीवनः सप्ताह के आखिरी भाग में मेष राशि वालों को अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा। इस दौरान आप मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं। इस दौरान आपका पाचन तंत्र भी प्रभावित हो सकता है। खान-पान और दिनचर्या का विशेष ख्याल रखने में ही भलाई है। इस सप्ताह हनुमान चालीसा का पाठ करें।
वृषभ साप्ताहिक राशिफल (Vrishabh Saptahik Rashifal)
करियर और आर्थिक जीवन (Career And Financial Condition): वृषभ साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 20 से 26 अक्टूबर के सप्ताह में जीवन में मिलेजुले फल प्राप्त होंगे। सप्ताह की शुरुआत में आपको कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। कामकाज में बदलाव या फिर अतिरिक्त कार्य का बोझ आ सकता है।
इस अवधि में वृषभ राशि वालों को कार्यशैली में परिवर्तन लाना होगा और आज का काम कल पर टालने की आदत से बचना होगा, वर्ना परेशानी होगी और न ही अपना काम किसी और के भरोसे छोड़ें अन्यथा बॉस के गुस्से के शिकार हो सकते हैं।
किसी से उलझने की बजाय लोगों को मिलाजुला कर काम करें. व्यावासायिक दृष्टि से सप्ताह की शुरुआत साधारण ही रहेगी लेकिन उत्तरार्ध में आप बाजार में आई तेजी का लाभ उठाने में सफल होंगे। हालांकि इस अवधि में आय के मुकाबले खर्च की अधिक होगा।
पारिवारिक जीवन (Family And Love Life): करवा चौथ से शुरू हो रहे इस सप्ताह में वृषभ राशि वालों को प्रेम संबंध में सावधानी से कदम बढ़ाने की जरूरत रहेगी, वर्ना परेशानी झेलनी पड़ सकती है। किसी भी सूरत में अपने लव पार्टनर का विश्वास न खोएं वर्ना बनी बनाी बात बिगड़ सकती है। सुखी दांपत्य जीवन के लिए अपने जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी न करें।
स्वास्थ्यः वृषभ राशि के लोगों का मन 20 से 26 अक्टूबर के सप्ताह में घर के किसी वरिष्ठ सदस्य की सेहत को लेकर चिंतित रहेगा। इस सप्ताह श्रीसूक्त का पाठ करें, आपको जीवन में शुभ फल मिलेंगे।
ये भी पढ़ेंः
Daily Horoscope: शुक्रवार क्या आपके लिए है लकी, जानें एक क्लिक पर
मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Mithun Saptahik Rashifal)
करियर और आर्थिक जीवन (Career And Financial Condition): मिथुन साप्ताहिक राशिफल के अनुसार नए सप्ताह में जीवन में आगे बढ़ने के लिए कुछ चीजों से समझौता करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों को टारगेट पूरा करने के लिए न सिर्फ सहयोगियों बल्कि विरोधियों से भी सामंजस्य बनाना होगा।
सप्ताह के मध्य में मिथुन राशि की कामकाजी महिलाओं को घर और कार्यक्षेत्र में तालमेल बिठाने में मुश्किल आएगी। सप्ताह के मध्य में व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस सप्ताह जोखिम भरे निवेश से बचने की आवश्यकता रहेगी।
पारिवारिक जीवन (Family And Love Life): सप्ताह की शुरुआत में आपके जीवन की प्राथमिकताएं और आवश्यकताएं बदल जाएंगी। इस समय आपकी जीवनशैली में बदलाव देखने को मिलेगा और चीजों को आप अलग ढंग से करने की सोचेंगे। इस समय भूमि-भवन से जुड़े विवाद को सुलझाने के लिए भी आपको भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है।
इन सभी परेशानियों के बीच आपके मित्र काफी मददगार साबित होंगे, जिनकी मदद से समस्याओं का हल नकालने में सफलता मिलेगी। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस सप्ताह आपको लव पार्टनर से मिलने में मुश्किलें आ सकती हैं। जिसके चलते मन थोड़ा खिन्न रह सकता है।
संतान पक्ष से जुड़ी किसी समस्या को लेकर मन चिंतित रहेगा। हालांकि तमाम तरह की कठिनाइयों के बीच आपका जीवनसाथी आपका संबल बनेगा।
स्वास्थ्यः सप्ताह के मध्य में मिथुन राशि वालों को घर के किसी प्रिय सदस्य की सेहत भी चिंता सताएगी। रोज नारायण कवच का पाठ करें, सब अच्छा होगा।
कर्क साप्ताहिक राशिफल (Kark Saptahik Rashifal)
करियर और आर्थिक जीवन (Career And Financial Condition): साप्ताहिक राशिफल कर्क राशि के अनुसार नए सप्ताह में कर्क राशि वालों को निजी जीवन और कार्यक्षेत्र में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। इस सप्ताह कर्क राशि वाले अपनी बुद्धि और विवेक के बल पर कार्य को बेहतर तरीके से अंजाम देंगे।
कार्यक्षेत्र में सीनियर काम की तारीफ करेंगे। आपको कोई महत्वपूर्ण पद या जिम्मेदारी मिल सकती है। इस सप्ताह आपको अपने करियर और कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए सुनहरा मौका मिलेगा। यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए प्रयासरत थे तो आपकी यह कामना इस सप्ताह पूरी हो जाएगी।
व्यवसाय से जुड़े लोगों को कारोबार में मनचाहा लाभ मिलेगी। सप्ताह के मध्य में किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से किसी लाभदायक योजना से जुड़ने का अवसर मिलेगा। सत्ता-सरकार से जुड़े लोग भी मददगार बनेंगे। इस सप्ताह आय के अतिरिक्त स्रोत बनने से आमदनी बढ़ेगी।
पारिवारिक जीवन (Family And Love Life): रिश्ते नातों को लेकर नए सप्ताह में आप संवेदनशील नजर आएंगे। अपनी तमाम तरह की व्यस्तता के बीच आपकी कोशिश अपनों के साथ अधिक समय बिताने की रहेगी। प्रेम संबंध की दृष्टि से नया सप्ताह आपके लिए अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ आपकी अच्छी ट्यूनिंग रहेगी। वैवाहिक जीवन भी सुखमय बना रहेगा।
स्वास्थ्य जीवनः छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि इग्नोर कर दें तो आपकी सेहत सामान्य रहने वाली है। इस सप्ताह कर्क राशि वाले शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें, उन्हें लाभ होगा।
सिंह साप्ताहिक राशिफल (Singh Saptahik Rashifal)
करियर और आर्थिक जीवन (Career And Financial Condition): साप्ताहिक राशिफल सिंह राशि के अनुसार नया सप्ताह सिंह राशि वालों के लिए गुडलक लिए हुए है। बीते सप्ताह के मुकाबले आपको इस सप्ताह ज्यादा सफलता और सुख-सौभाग्य मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपके अधीनस्थ आपकी मनमुताबिक काम करते नजर आएंगे।
कार्यक्षेत्र में सीनियर आप पर पूरी तरह से मेहरबान रहेंगे। किसी महिला मित्र की मदद से आपको लाभप्रद योजना से जुड़ने का मौका मिलेगा। सप्ताह के बीच में आपकी कोई बड़ी मनोकामना पूरी हो सकती है। भूमि, भवन या वाहन संबंधी इच्छा पूरी हो सकती है।
कुल मिलाकर घर में सुख साधन बढ़ेंगे और लोकप्रियता भी बढ़ेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में कारोबार तेजी रहेगी। बाजार में फंसा धन आसानी से निकल आएगा। पूर्व में किसी योजना में किया गया निवेश लाभ देगा।
पारिवारिक जीवन (Family And Love Life): सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने निजी जीवन और कार्य से जुड़े शुभ फल मिलेंगे। इस सप्ताह घर में जहां आपको अपने परिजन का पूर्ण सहयोग और समर्थन मिलेगा। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
स्वास्थ्य राशिफलः नए सप्ताह का आखिरा भाग सेहत के लिहाज से थोड़ा चिंताजनक रह सकता है। इस दौरान आपको न सिर्फ मौसमी बल्कि किसी पुरानी बीमारी से ग्रसित होने का खतरा रहेगा। रोजाना आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ लाभदायक रहेगा।
कन्या राशि साप्ताहिक राशिफल (Kanya Saptahik Rashifal)
करियर और आर्थिक जीवन (Career And Financial Condition): कन्या राशि साप्ताहिक राशिफल के अनुसार नया सप्ताह कन्या राशि वालों को चिंता मुक्त करने वाला है। इस सप्ताह आपकी सारी मनोकामना पूरी होगी। शुरुआत में आप अपनी बुद्धि और विवेक से कई समस्याओं का हल निकालेंगे।
इस दौरान किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से भूमि-भवन के विवाद दूर होंगे। पैतृक संपत्ति मिलेगी। योग्यता के बल पर कार्यक्षेत्र में दबदबा बनाएंगे। सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग मिलेगा। व्यवसाय से जुड़े लोग कारोबार आगे बढ़ाने के लिए कोई बड़ा रिस्क ले सकते हैं।
इस सप्ताह स्थितियां आपके अनुकूल हैं, लेकिन बड़ा कदम उठाते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें। सप्ताह के मध्य में आपको लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी।
पारिवारिक जीवन (Family And Love Life): नए सप्ताह में समाजसेवा या राजनीति से जुड़े लोगों को सम्मान मिल सकता है। उनकी लोकप्रियता समाज में बढ़ेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में संतान की किसी बड़ी सफलता से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। प्रेम प्रसंग की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल है।
विपरीत जेंडर के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। किसी के साथ हाल में हुई मित्रता प्रेम संबंध में बदल सकती है। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। इस सप्ताह कन्या राशि वाले गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
Horoscope: राशिफल से संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Vastu Tips For House: आपकी अनिद्रा, सिरदर्द या बेचैनी का कारण हो सकता है नया घर, जानें घर के जरूरी वास्तु टिप्स
वास्तु शास्त्र के अनुसार आप जो घर खरीद रहे हैं या बनवा रहे हैं, वास्तु अनुरूप नहीं हैं तो आप बड़ी मुसीबत में पड़ने वाले हैं। आइये जानते हैं कैसे होता है वास्तु दोष और इनसे कौन सी परेशानियां हो सकती हैं …