Exam Results: आचार संहिता के चलते राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणामों पर रोक

जयपुर। राजस्थान में इस समय सात विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के चलते सात जिलों में आचार संहिता लगी हुई है। इस कारण राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम जारी नहीं होंगे।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है कि रिजल्ट्स के प्रक्रिया में रुकावट आ गई है। राज्य में उपचुनाव की आचार संहिता के चलते, बोर्ड रिजल्ट जारी नहीं कर पाएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम जारी करने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड चुनाव आयोग की स्वीकृति के लिए पत्र लिखेगा।


यह भी पढ़ें: Diwali Holiday 2024: छुट्टी का खेल, शिविरा पंचांग में दिवाली अवकाश 12 दिन, लेकिन स्कूल बंद रहेंगे 14 दिन, जानें कारण ?

इधर सोशल मीडिया पर बेरोजगारों युवाओं ने बोर्ड के खिलाफ मोर्चा भी खोल लिया। युवाओं का कहना कि आचार संहिता तो 15 अक्टूबर को ही लग गई थी, तो इसके बाद बोर्ड ने एनटीटी व अन्य परीक्षाओं के परिणाम किस आधार पर जारी कर दिए। एक यूजर ने लिखा है कि आचार संहिता केवल चुनाव वाले क्षेत्रों में ही लगी है, पूरे राजस्थान में नहीं लगी है।

यह भी पढ़ें: अफसर बनने की होड़, एक सीट के लिए अब तक 700 आवेदक, आज फार्म भरने की लास्ट डेट

यह भी पढ़ें: Good News : सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, 21 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन

Leave a Comment