Bhilwara news : विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि भीलवाड़ा के निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी को भाजपा ने सदस्यता देने से मना कर दिया। इसलिए उन पर दलबदल कानून लागू नहीं होता। यह विषय मेरे संज्ञान जैसा नहीं बन पाया। देवनानी ने गुरुवार को भीलवाड़ा सर्किट हाउस में मीडिया से कहा कि मेरे पास भाजपा अध्यक्ष का स्टेटमेंट लाया गया, जिसमें उन्होंने निर्दलीय कोठारी को सदस्यता के लिए इनकार कर दिया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के पत्र के जवाब में देवनानी ने कहा कि उन्होंने पत्र विधानसभा सचिव को तथ्यात्मक जानकारी के लिए भेजा है। नए तथ्य आए तो उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले देवनानी का सर्किट हाउस में भाजपा अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, विधायक गोपाल खंडेलवाल, सुरेंद्र सिंह मोटरास, लादूलाल तेली, कैलाश सोनी, विनोद झुरानी ने स्वागत किया।
भाजपा सदस्यों का क्या होगा
कोठारी के बनाए भाजपा सदस्यों का क्या होगा, इस पर देवनानी बोले-यह पार्टी को देखना है। उसका विषय है। कोठारी सदस्य बनते हैं और पार्टी ने मंजूर किया और विधायक दल में कोई आवेदन आता है तो मेरा विषय बनेगा। अभी ऐसा कुछ नहीं है। उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कोठारी को पार्टी सदस्यता पर िस्थति साफ नहीं की।
एमएलए का फर्जी स्टीकर लगाना गंभीर
देवनानी ने माना कि एमएलए के फर्जी स्टीकर वाली गाडिय़ां दौड रही है। इन पर कार्रवाई के लिए डीजीपी को पत्र लिखा और कार्रवाई को कहा। विधानसभा ने हर विधायक को एक गाड़ी के लिए नंबर लिखा एमएलए पास दिया है, लेकिन कई लोग फर्जी स्टीकर लगाकर वाहन चला रहे हैं। यह गंभीर बात है।
शीर्ष कोर्ट का निर्णय सराहा
सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेकर कानून की देवी की आंखों पर पट्टी और एक हाथ में तराजू हटाकर सराहनीय कार्य किया है। यह बदलाव जरूरी था। यह कब से चला आ रहा है उसमें नहीं जाना चाहता, लेकिन आंखों से पट्टी हटाना स्वागत योग्य है। हाथ में तलवार की जगह संविधान की पुस्तक दी। इसका स्वागत करता हूं।