राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से कस्तूरबा गांधी तथा मेवात बालिका आवासीय विद्यालय की खिलाड़ी छात्राओं की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज नेताजी सुभाष चंद्र बोस चनिया का बास मालाखेड़ा महुआ खुर्द में हुआ। मुख्य अतिथि उपनिदेशक शिक्षा विभाग महेश चंद्र गुप्ता विशिष्ट स्थिति शिक्षा विभाग के अधिकारी नेकीराम मनोज कुमार शर्मा ब्लॉक स्तर के अधिकारी भागचंद शिवराम मीणा कमलेश गुरु थाना अधिकारी हितेश कुमार ने सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया। खिलाड़ियों की मार्च पास्ट की सलामी ली। मेजबान टीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल महुआ खुर्द के प्रभारी अधिकारी भगवान सहाय शर्मा सुरेश चंद्र मंजू लता सविता यादव अंजना का और सोनिया सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार कर बैज लगाए गए। 21 विद्यालयों की करीब साढ़े चार सौ से अधिक खिलाड़ी छात्राओं ने भाग लिया। यह तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता है। जिसमें कबड्डी, खो-खो, हॉकी, फुटबॉल, जिमनास्टिक सहित अन्य प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाए।