करवा चौथ: बाजार में रौनक, मेहंदी की खुशबू और खास मिठाइयों का जलवा
– महिलाओं में खरीददारी का बढ़ा क्रेज, ग्राहकी में आया उछाल
श्रीगंगानगर: करवा चौथ का पर्व नजदीक आते ही स्थानीय बाजार में उमंग और उत्साह का माहौल छा गया है। महिलाएं इस विशेष दिन की तैयारी में जुट गई हैं और दुर्गा मंदिर तथा ब्लॉक एरिया में सजने-संवरने का दौर शुरू हो चुका है। मेहंदी की महक से सजे दुकानों के बाहर, युवक-युवतियों की लंबी लाइनें देखकर यह समझा जा सकता है कि हर कोई अपने हाथों की सजावट के लिए बेताब है। करवा चौथ के मौके पर मिठाई, ज्वैलरी और कपड़ों की बिक्री में भी जबरदस्त वृद्धि देखी जा रही है। पंजाबी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण महिलाओं के उत्साह का स्तर और भी ज्यादा है। लेडिज रेडीमेड शॉप में रंग-बिरंगे कपड़े खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। इसी तरह, मनियारी की दुकानों पर सौंदर्य सामग्री की खरीदी में भी तेजी आई है। सदर बाजार, दुर्गा मंदिर मार्केट एरिया, सेतिया कॉलोनी और अग्रसेननगर चौक के आसपास पंजाबी चूड़े खरीदने की रौनक देखी जा रही है। यह पर्व विशेष रूप से सास और ननद को गिफ्ट देने की परंपरा से जुड़ा हुआ है, इसलिए महिलाएं अपनी ससुराल पक्ष के लिए भी खूब खरीदारियां कर रही हैं। वहीं, कई पति अपनी पत्नियों को सोने के आभूषण गिफ्ट देने के लिए भी तैयार हैं, जिसके चलते ज्वैलरी शॉप पर गतिविधियां तेज हो गई हैं।
सजने लगी स्पेशल मिठाइयों की दुकानें
मिठाई की दुकानों पर करवा चौथ के लिए स्पेशल मीठी और फीकी फैनी, चीनी के बने करवे, फीका और मीठा मटठा आदि तैयार किए जा रहे हैं। मिठाई विक्रेताओं का कहना है कि फैनी लगभग 320 से 380 रुपये प्रति किलो बिक रही है, जबकि देसी घी की मिठाई की कीमत 500 से 550 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। वहीं, मिट्टी के करवे भी स्ट्रीट वैंडर्स द्वारा घर-घर पहुंचाए जा रहे हैं।
शहर में होंगे कई कार्यक्रम
इस विशेष दिन को यादगार बनाने के लिए शहर के विभिन्न रिसॉर्ट्स में स्पेशल प्रोग्राम का आयोजन भी किया जाएगा। महिलाएं अपने पति की दीर्घायु की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं और इस अवसर पर सोलह श्रृंगार करके तैयार होंगी। मंदिरों में भी करवा चौथ की कथा सुनने के लिए समय निर्धारित किया जा रहा है, जिससे यह पर्व और भी खास बन सके। पारंपरिक रिवाजों और उमंग से भरपूर, करवा चौथ का त्यौहार हर साल की तरह इस बार भी खास होने जा रहा है।