आश्चर्य, सरकारी कॉलेज में 750 नामांकन और सिर्फ 80 टेबल-कुर्सी, बाकी 670 विद्यार्थी क्या करते हैं जानें

Banswara News : बांसवाड़ा जिले के छोटी सरवन में महाविद्यालय बनने के 3 साल गुजर जाने के बाद भी यहां पढ़ने वाले छात्रों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। कॉलेज में छात्रों के पढ़ने के लिए कुर्सियां नहीं है। शौचालय तक नहीं बनाया बनाया गया है। यहां के छात्र प्रतिनिधि विनोद मईडा ने बताया कि छोटी सरवन में वर्ष 2020-21 से महाविद्यालय संचालित है।

कॉलेज में प्राचार्य तक नहीं

महाविद्यालय के 3 साल गुजर जाने के बाद भी छात्रों के बैठने के लिए कुर्सियां तक नसीब नहीं हो रही है। महाविद्यालय में अभी 750 छात्र अध्ययनरत है। लेकिन अभी तक महाविद्यालय में मात्र 80 टेबल कुर्सी टेबल ही उपलब्ध है। तो वहीं शौचालय भी नहीं है। छात्र प्रतिनिधि ने बताया कि यहां कॉलेज में प्राचार्य तक नहीं है। इसका चार्ज बांसवाड़ा जीजीटीयू के प्राचार्य कल्याणमल सिंघाड़ा के पास है।

यह भी पढ़ें : Video : राजस्थान में ‘सस्ती बिजली’ पर बड़ा प्लान, जानेंगे तो चौंक जाएंगे

मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के बैनर तले छात्रों ने आक्रोश जताते मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के राहुल डोडियार, लक्ष्मण निनामा, विनोद मईड़ा, कृष्णा रावत, तुलसीराम मईड़ा, रमिला, हरीश, संजय, अंकित, श्यामलाल, कालूराम, भावना, सुमित्रा, मनीषा सुशीला समेत महाविद्यालय के कई छात्र मौजूद रहे।

जल्द मिलेगी सुविधा…

नए भवन में सभी सुविधाएं हैं। पर, टेबल-कुर्सी की कमी है। इसके लिए सैंपल मंगवाकर 200 टेबल-कुर्सी का आर्डर कर दिया है। पेयजल समस्या के समाधान का भी प्रयास कर रहे हैं।

प्रो. कल्याणमल सिंघाड़ा, नोडल प्राचार्यश्री गोविंद गुरु राजकीय कॉलेज, बांसवाड़ा

यह भी पढ़ें : Pushkar Fair : राजस्थान का पुष्कर मेला, जाइए, चुरा लेगा दिल

Leave a Comment