जयपुर। भारत की समृद्ध लोककथाओं का जश्न मनाते हुए एक अद्वितीय संगीत अनुभव ‘माटी’ एलबम की घोषणा की है। इस प्रोजेक्ट में आठ भाषाओं में आठ ट्रैक पेश किए जाएंगे। जिसमें विशाल ददलानी, मोहित चौहान, मिकी मैक्लेरी, सुशांत दिवगीकर उर्फ रानी कोहेनूर, मधुबंती बागची, ऐश किंग, निखिता गांधी और अन्य कलाकार शामिल हैं। वार्नर म्यूजिक इंडिया ने इसकी घोषणा की है। ये ट्रैक अगले दो महीनों में वार्नर म्यूजिक इंडिया के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाएंगे।
माटी का पहला ट्रैक ‘बावला’ हाल ही में रिलीज हुआ है। जो राजस्थान की लोक धुनों और शब्दों का अनूठा संगम प्रस्तुत करता है। सुशांत दिवगीकर की आवाज में मिकी मैक्लेरी का संगीत और दी खान ब्रदर्स की प्रामाणिक लोक धुनों का मिश्रण एक शानदार अनुभव प्रदान करता है।
संगीतकार अचिंत ठक्कर और पार्थ पंड्या द्वारा निर्मित यह प्रोजेक्ट क्षेत्रीय संगीत को उजागर करता है और समकालीन कलाकारों को लोक कहानियों से जोड़ता है। जय मेहता ने कहा कि माटी का उद्देश्य भारत के लोक संगीत को वैश्विक मंच पर लाना है।