अफसर बनने की होड़, एक सीट के लिए अब तक 700 आवेदक, आज फार्म भरने की लास्ट डेट

जयपुर। अफसर बनने की परीक्षा के लिए जबरदस्त होड़ लगी हुई है। आरएएस परीक्षा के लिए अब तक 5.15 लाख से अधिक आवेदन भरे जा चुके हैं। ऐसे में आरएएस बनने के लिए एक सीट के लिए 700 आवेदक कतार में हैं। आज फार्म भरने की लास्ट डेट हैं। आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2024 के ऑनलाइन आवेदन 18 अक्टूबर को रात्रि 12 बजे तक भरे जाएंगे। राज्य सेवा में 346 और अधीनस्थ सेवा में 387 पद (कुल 733) शामिल किए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी 2025 को होगी।

यह भी पढ़ें: Good News: इंतजार हुआ अब खत्म, देश की इस बड़ी परीक्षा का आएगा परिणाम

पिछले वर्ष से कम आवेदन आने की उम्मीद
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है। एक दिन पहले तक 5.15 लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं। यदि पिछली परीक्षा वर्ष 2023 की बात की जाए तो 6 लाख 97 हजार, 51 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में आवेदन किया था। ऐसे में इस बार पिछली बार से कम आवेदन आने की संभावना नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: Good News : सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, 21 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन

पिछली आरएएस परीक्षाओं में आवेदन

2012- 1 लाख 74 हजार

2013- 2 लाख 65 हजार

2016- 4 लाख 15 हजार

2018- 4 लाख 98 हजार

2021- 5 लाख 97 हजार

2023- 6 लाख 97 हजार 51

यह भी पढ़ें: Public Holiday : बल्ले-बल्ले, दीपावली के बाद नवम्बर में एक साथ फिर चार अवकाश, सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

Leave a Comment