Dussehra Mela 2024: लोग देखते रह गए छोटे उस्तादों का हुनर

kota news: दशहरे मेले के विजयश्री रंगमंच पर मंगलवार को बाल प्रतिभा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने विजयश्री रंगमंच पर गीत, संगीत, नृत्य से दर्शकों के समक्ष अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया। कार्यक्रम में 70 बच्चों ने प्रस्तुतियां दीं। घूमर, कठपुतली और कालबेलिया पारंपरिक लोक नृत्यों के साथ साथ क्लासिकल और वेस्टर्न डांस फॉर्म पर बच्चों की नृत्य प्रस्तुतियां देख दर्शक दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गए। मंच से बच्चों ने सिर्फ उमंग और उत्साह ही नहीं बिखेरा, बल्कि देश और समाज को बेटियों को बचाने उन्हें पढ़ाने, प्रकृति रक्षा, पानी – पेड़ बचाने, और बुजुर्गों की सेवा का भी संदेश दिया।

इस दौरान बाल कलाकारों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर अलख जगाई। उन्होंने न काटो मुझे दुखता है.. गीत पर नृत्य पेश किया। मिहिका ने तांडव नृत्य, तो राम, कल्पना, आरती और खुशबू ने जयतुजयतु भारतम.. से देशभिक्त की गंगा बहाई। हर्षितापचेरवाल ने कोलकाता की डॉक्टर बेटी को श्रद्धांजलि देते हुए रक्तबीज गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। धीमहि ए जोशी ने सकल बन .. गीत पर कत्थक की शानदार प्रस्तुति दी।

समृद्धि शर्मा ने आ मुझे तोमार… गीत पर कत्थक नृत्य किया। शानवी, शर्मिष्ठा, तेजस्विनी जादौन, राधिका, दर्शिका तिवारी, निया शर्मा और आनविका जैन ने नृत्य से सभी को अंचभित कर दिया। राजीव राव ने भी लगन लगी.. गीत गाकर मखमली आवाज का जादू बिखेरा। दर्श प्रजापति ने ढोलक पर ऐसी थाप दी कि हर कोई वाह वाह उस्ताद कह उठा। मां काली के रूप मंच पर उतरीं हर्षिता ने कोलकाता रेप केस को केंद्र में रख बेटियों को संबल देने ओर उन्हें सुरक्षित रखने के लिए नृत्य प्रस्तुति दी।

Leave a Comment