धौलपुर. पटपरा क्षेत्र के मुख्य मार्ग की हालत किसी तालाब से कम नहीं हो रही। यहां लंबे समय से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। चेम्बरों की सफाई न होने के कारण गंदा पानी उफान मार रहा है। पानी से भरी सडक़ पर हो रहे गड्ढों से दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने नगर परिषद के आला अधिकारियों से कई बार इसकी शिकायत की लेकिन समस्या को दूर करना तो बड़ी बात वहां कोई अधिकारी लोगों की परेशानियों को सुनने तक नहीं पहुंचा।
इसे नगर परिषद की बेकद्री कहें या बेरुखी क्योंकि पटपरा क्षेत्र नगर परिषद का हिस्सा होने के बाद भी आज इसकी हालत किसी गांव से बदतर है। जहां न तो लाइटिंग की सही व्यवस्था है और न ही सडक़ों की। और तो और घर से निकलने वाले गंदे पाने के लिए भी नाली तक का भी निर्माण नहीं किया गया। जिस कारण घरों से निकलने वाला पानी मार्ग के नाम पर टूटी-फूटी सडक़ों पर भर रहा है। और रही सही कसर चौक चेम्बर कर रहे हैं। जिनसे उफान मारता गंदा पानी सडक़ को तालाब में तब्दील किए हुए है। जिस कारण पानी से भरी इस सडक़ पर हो रहे गड्ढों का शिकार आता जाते वाहन चालक हो रहे हैं। हालात इतने खराब हैं कि इस रास्ते से पैदल निकलने तक के लिए जगह नहीं है। और लोग घरों के चबूतरे और दीवारों से होकर निकलते हैं।
किसी मिशन से कम नहीं सडक़ से निकला
पत्रिका की टीम जब लोगों की समस्याओं को देखने पटपरा क्षेत्र में पहुंची तो मुख्य मार्ग की हालत और वहां से निकलने वाले राहगीरों को देखकर यह लगता है कि इस मार्ग से निकलना किसी मिशन से कम नहीं है। क्योंकि चेम्बरों से उफान मारते पानी की वजह से सडक़ तालाब में तब्दील हो चुकी है। जिस कारण इस मार्ग से निकलने वाले दोपहिया वाहन चालक आसानी से मार्ग से निकल नहीं सकता। मार्ग पर हो रहे गड्ढे पानी की वजह से नहीं दिखाई देते और वाहन चालक इन गड्ढों का शिकार होकर चाटिल हो रहे हैं। हालात यह हैं कि इस मार्ग से पैदल निकला भी दूभर है। अगर पैदल निकलना है तो घरों के चबूतरे और दीवारों पर से चलकर निकलना होता है। इस कारण इस मार्ग से बच्चे और बुजुर्गों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जिला परिषद आंखें बंद किए हुए सब देख रही है।
घरों से निकलने वाले पानी के लिए नालियां तक नहीं
जिला युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी राहुल बघेला ने बताया कि पटपरा क्षेत्र में कई जगह ऐसी हैं जहां घर से निकलने वाले पानी के लिए जलनिकासी को नालियां तक नहीं बनाई गई हैं। जिस कारण घरों से निकलने वाला पानी भी सडक़ पर भर जाता है। तो वहीं कई जगह चेम्बर भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। जिनकी चपेट में आकर राहगीर और वाहन चालक घायल हो रहे हैं।
समस्या को दूर करने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
पटपरा मार्ग पर उफनते चेम्बरों के कारण हो रहे जलभराव समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने मंगलवार को कलक्टर श्रीनिधि बीटी को ज्ञापन देकर समस्या दूर करने की गुहार लगाई। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने बताया कि नगर परिषद अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। इस कारण कलक्टर के समक्ष आकर उनको क्षेत्र की समस्या से रूबरू कराया। और जलभराव की समस्या को दूर करने की गुहार लगाई। ज्ञापन देने वालों में जिला युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी राहुल बघेला, अजय सिंह, पुष्पेंद्र, रोहित, दीपक, अमन, राजेश, मुस्कान, ओमवती, ऊषा, संजना, अंजली, सुनीता, रागिनी, वंदना, पूनम सिंह अन्य क्षेत्रवासी शामिल थे।
हर वर्ष यही हालत रहती है। इस मार्ग पर अब पिछले छह माह से जलभराव हो रहा है। बारिश के दौरान तो हालत बद से बदतर हो गए थे। गंदे पानी से उठती दुर्गंध के कारण हमारा जीना दुश्वार हो चुका है।
सोनी, स्थानीयवासी
समझ नहीं आता कि क्या किया जाए। घर के बाहर गंदा पानी भरा रहता है। जिस कारण घर से बाहर निकलना तक दूभर हो गया है। समस्या को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन अभी कोई सुनवाई नहीं हुई।
सरिता देवी, स्थानीयवासी
सालों से यहां यही समस्या बनी हुई है। चेम्बरों की कभी सफाई नहीं की जाती। जिस कारण पानी उफान मार रहा है और रोड पानी से भरी हुई है। जिससे निकलने वाले लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
पूनम कुशवाह, स्थानीयवासी
नगर परिषद इस ओर कतई ध्यान नहीं दे रही है। क्या हम इस शहर के वासी नहीं हैं? पानी के जलभराव से लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है तो वहीं क्षेत्र में मच्छर पनप रहे हैं। जो बीमारियां परोस रहे हैं।
गीता दिवाकर, स्थानीय वासी