Barmer News: जल्द खत्म होने वाला है बजरी संकट, खनिज विभाग ने कर दी नीलामी, मालामाल होगी सरकार

Barmer News: बाड़मेर-बालोतरा जिले से गुजर रही लूणी नदी में अब जल्द ही बजरी का खनन शुरू होगा। खनन शुरू होने के बाद बजरी संकट दूर होगा। खनिज विभाग ने 9 प्लाट की नीलामी कर दी गई है। पचपदरा क्षेत्र की दो लीज धारकों ने पर्यावरण स्वीकृति के लिए भी आवेदन कर दिया गया है।

इस बार अलग-अलग प्लाट की नीलामी हुई है। खनिज विभाग ने दो लीज की नीलामी होने के बाद उन्हें निरस्त कर दिया गया है, जिनकी दुबारा नीलामी होगी। इसके अलावा सिणधरी क्षेत्र की एक लीज ऑनलाइन प्रक्रिया में अटक गई है। हालांकि उसकी अंतिम बिड तो हो गई, लेकिन विभाग के पास फाइनल रिपोर्ट नहीं मिली है। ऐसे में प्रक्रियाधीन है।

राजस्व 97.89 करोड़

राज्य सरकार को 9 लीज से 97.89 करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा। अब तक 24.98 करोड़ रुपए जमा हो गया है। इसके अलावा सरकार को 51.30 रुपए प्रति टन रॉयल्टी भी मिलेगी।

चर्चित है बालोतरा व सिणधरी का क्षेत्र

बाड़मेर व बालोतरा जिला बजरी को लेकर लंबे समय से चर्चित रहा है। यहां अवैध बजरी का परिवहन ज्यादा रहा है। ऐसे में अब सरकार अलग-अलग बजरी लीज के पट्टे देकर अवैध बजरी पर रोक लगाने की कोशिश कर रही है। सिणधरी में पहली बार अलग-अलग चार लीज धारकों को पट्टे दिए गए हैं। इसको लेकर विभाग ने ई-नीलामी के विज्ञप्ति जारी की थी, इसमें अलग-अलग ठेकेदारों ने भाग ने प्लाट लिए है। अब प्रक्रिया पूरी होने के बाद बजरी का खनन शुरू होगा।

9 प्लाट की नीलामी हो गई है। दो ठेकेदारों ने पर्यावरण स्वीकृति के लिए आवेदन कर लिए गए है। इस बार पर्यावरण स्वीकृति राज्य स्तर पर मिल जाएगी। इसके बाद खनन कार्य शुरू होगा। तीन लीज प्रक्रियाधीन है।

वेदप्रकाश, खनिज अभियंता, खनिज विभाग, बाड़मेर

यह भी पढ़ें- Rajasthan SI Paper Leak: क्या रद्द होगी SI भर्ती परीक्षा ? विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कही ऐसी बड़ी बात

Leave a Comment