जयपुर। राजस्थान के लोक कलाकारों का कावा ब्रास बैंड जोधपुर में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल (रिफ 2024) के 17वें संस्करण में अपनी मनोहारी प्रस्तुतियां देगा। इस मौके पर मेहरानगढ़ दुर्ग में कावा ब्रास बैंड के कलाकार अपनी लोकधुनों से विदेशी पर्यटकों को लुभाएंगे। 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल में देश-विदेश के 280 से अधिक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से लोकधुनों को साकार करेंगे।
फेस्टिवल के आगाज पर जयपुर का कावा ब्रास बैंड अपने 20 सदस्यों के साथ मिलकर राजस्थान की रंग बिरंगी पोशाक में लोकधुनों को पेश करेगा। कावा बैंड के संस्थापक हमीद खान कावा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी कावा ब्रास बैंड (रिफ 2024) की ओपनिंग पर 16 अक्टूबर को अपनी मनोहारी प्रस्तुतियां देगा। इस दौरान कावा सर्कस के कलाकार भी हैरतअंगेज कारनामों का प्रदर्शन करेंगे। ऐसे में लोक कलाकार रिंग डांस, बैलेंसिंग, मुंह से आग का गोला निकाला आदि कला का प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि इस आयोजन का मकसद विभिन्न संगीत संस्कृतियों को एक मंच पर लाना और विश्वभर के संगीत प्रेमियों को राजस्थानी लोक संगीत से जोड़ना है।
मेहरानगढ़ फोर्ट में सजेगी महफिल
मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से आयोजित होने वाले राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल में भारत और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। फेस्टिवल में 280 से अधिक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से रंग जमाएंगे। फेस्टिवल में फ्रांस के प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिका कलाकार एरिक माउक्वेट, केरल के कुटियाट्टम वादक कपिला वेणु, नॉर्वे के गब्बा और अन्य अंतरराष्ट्रीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही भारतीय कलाकारों में मांगणियार, राजस्थान के उभरते संगीत समूह ‘साज’, और लोक कलाकार सोना महापात्रा जैसे कलाकार भी शामिल होंगे। इसके अलावा कथक नृत्य, कुटियाट्टम, जयपुर का तमाशा, पावकथकली और लावणी जैसी परंपरागत नृत्य शैलियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।