दीपावली नजदीक आने के साथ ही संवरने लगे घर, होने लगा रंग, रोगन

बाजारों में भी हुई हलचल शुरू, दुकानदारों को इस बार भी बेहतर कारोबार होने की बढ़ी उम्मीद
घरों को सजाने की होड़ में फैँसी आईटम्स से संवरने लगी दुकानें

-गांधी चौक, किले की ढाल, सदर बाजार एवं दिल्ली दरवाजा क्षेत्र के बाजारों में दुकानों पर नजर आने लगे सजावटी सामान
नागौर. दीपावली का पर्व नजदीक आने के साथ ही चहल-पहल अब बढऩे लगी है। घरों में साफ-सफाई एवं रंग-रोगन का काम शुरू होने के साथ ही बाजार का भी सन्नाटा टूटने लगा है। दुकानों को पेंटस, कपड़े, इलेक्ट्रानिक्स एवं मोबाइल एसेसरीज की के नए कलेक्शनों से सजाने का काम तेज कर दिया गया है। ताकि कारोबार बेहतर हो सके। अभी फिलहाल तो फिलहाल घरों को निखारने का काम तेजी से किया जा रहा है। इसको लेकर पेंट्स के भी कई कलेक्शन दुकानों पर पूरी रंगत के साथ नजर आने लगे हैं। पेन्टस की दुकानों पर भी अब लोग डिस्टेंपर के साथ ही फैंसी उत्पादों की खरीद के लिए पहुंचने लगे है। ताकि कलर के बाद घर भी बेहतर तरीके से सजाया जा सके।
बाजारों में बढ़ी चहल-पहल
बाजारों में ग्राहकों के घरों से बाहर निकलने के कारण बाजारों में चल रही मंदी की जगह अब चहल-पहल नजर आने लगी है। घरों को सजाने के लिए सजावटी गुलदस्तों के साथ ही फैंसी आइटम्स को लेने के लिए लोग पहुंचने लगे हैं। दुकानदारों का कहना था कि बाजार में चल रहे सन्नाटों के बीच हुई हलचल से अब उनको बेहतर कारोबार होने की उम्मीद होने लगी है। इसी लिए मायूस दुकानदारों के चेहरों पर भी अब रौनक नजर आने लगी है। शिवबाड़ी क्षेत्र के बाजार में खरीदारी करने पहुंचे जितेन्द,्र सुरेश, प्रभात, आकाश, अजय ने बताया कि इस बार घर को बेहतर तरीके से सजाने के लिए कलर कराने के साथ ही पेंटिंग, गुलदस्ते सहित हाथ के बने हुए सजावटी साधनों से घरों को सजाए जाने की योजना है। घरों को सजाने की चल रही इस होड़ में बाजार अब फिर से पटरी पर जहां लौटता नजर आने लगा है।
दुकानों में सजने लगे फैंसी आईटम्स
दुकानों में सामान तेजी से भरे जा रहे हैं। पेंट्स के साथ ही कृतिम घास एवं घर को बेहतर लुक देने वाले पर्दों से दुकानें सजने लगी है। सजावटी सामानों के विक्रेता ज्यादा उत्साहित नजर आने लगे हैं, क्यों कि खरीद तो लगभग कपड़ों, ज्वेलरी आदि विभिन्न उत्पादों तो होनी है, लेकिन इसके पहले घरों को भी सजाया जाएगा। यह सोचकर अब सन्नाटे में अब तक रहे फैंसी उत्पादों के दुकानदारों में भी अब उत्साह की स्थिति बनने लगी है। किले की ढाल, गांधी चौक, सदर बाजार, दिल्ली दरवाजा, पुराना बस स्टैंड, मूण्डवा चौराहा से अजमेर रोड एवं मानासर चौराहा के बाहर अब विभिन्न प्रकार के फैंसी आइटम्स के रंग-बिरंगे आकर्षक उत्पाद नजर आने लगे हैं।
इनकी दुकानों का भी टूटा सन्नाटा
घर व दुकानों को सजाने में अब लोग कली व खरी के स्थान पर डिस्टेंपर व पेंट का ही प्रयोग करने लगे हैं। इसके लिए बाजार में कई कंपनियों के डिस्टेंपर व पेंट उपलब्ध हैं। पेंट के दुकानदारों का कहना है कि इन दिनों नेरोलक एमलशन, एशियन, नेरोलेक, वर्जर, सुपर एशियन, जिप्पी, मिस्टर मैजिक डिस्टेंपर की मांग जोरों पर है। इसमें नेरोलक ऐमल्शन ब्रांड का डिस्टेंपर बहुतायत में बिक रहा है। हालांकि कुछ लोग कली में विभिन्न प्रकार के रंगों में तोता, मैना, जर्मन, मिनिस्टर आदि ब्रांड के रंग मिलाकर भी पेंट कराते हैं, लेकिन आयल पेन्टस की मांग भी तेजी से बढ़ी है। यह मंहगा होने क सााथ लंबे समय तक चलता भी है।

Leave a Comment