जोधपुर.
मथानिया थानान्तर्गत बालरवा गांव के चैनसिंह नगर में लावारिस हालत में मिली एसयूवी पर गुजरात की नम्बर प्लेट लगी हुई थी। अंदर काले बैग में सात अलग-अलग तरह की नम्बर प्लेटें भी थी। पीछे की सीटें खुली हुई थी। एसयूवी महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से एक साल पहले चुराई गई थी। इन सबसे पुलिस को अंदेशा है कि एसयूवी मादक पदार्थ अथवा शराब तस्करी में काम ली जा रही थी। मोबाइल बीडीएस डाटा और बेसिक पुलिसिंग से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह चारण ने बताया कि चैनसिंह नगर में मघजी का बेरा रोड पर मंगलवार को एक एसयूवी लावारिस हालत में मिली थी। उसके टूल बॉक्स में एक पिस्तौल, दो मैग्जीन व चार जिंदा कारतूस जब्त किए गए थे। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा के साथ ही चोरी का वाहन उपयोग में लेने का मामला दर्ज किया गया है। एसआइप्रहलादसिंह को जांच सौंपी गई है।
चालक के अापराधिक गतिविधि में लिप्त होने की संभावना
एसयूवी के चैसिस नम्बर ही मिले हैं। इंजन नम्बर नजर नहीं आए हैं। अंदर काले बैग में सात अलग-अलग नम्बर प्लेटें भी जब्त की गईं हैं। जांच में एसयूवी के एक साल पहले महाराष्ट्र के रायगढ़ से चोरी होने का पता लगा है। अब पुलिस रायगढ़ के साथ ही चैनसिंह नगर की मोबाइल बीडीएस डाटा निकलवा रही है। इन दोनों जगहों पर समान पाए जाने वाले नम्बर से आगे की जांच की जाएगी। वहीं, आस-पास के ग्रामीणों से भी जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।