Rajasthan by-election : राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव की डेट का एलान हो गया है। उपचुनाव की घोषणा के बाद मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ-साफ कहा, विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलेगी। गठबंधन के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि गठबंधन पार्टी आलाकमान करता है और इस पर कोई फैसला होता है तो उसकी पूरी पालना की जाएगी।
10 महीने के कार्यकाल में लोग निराश व परेशान
राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य की भाजपा सरकार पर उसके पिछले 10 महीनों के कार्यकाल में लोगों के पूरी तरह निराश एवं परेशान हो जाने का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि इस कारण आगामी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा एक भी सीट हासिल नहीं कर पाएगी।
यह भी पढ़ें :
Jaipur Discom : जयपुर डिस्कॉम का तोहफा, विद्युत बिलों के भुगतान की तिथि बढ़ाई, जानें नई डेट
कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि उपचुनाव के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार है। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को पर्ची सरकार बताते हुए कहा कि उसका पिछले नौ-दस महीनों का जो कार्यकाल गया है उससे लोग पूरी तरह निराश एवं परेशान हैं।
बनाई थी सरकार बन गया सर्कस
डोटासरा ने कहा कि लोग कह रहे है कि बनाई थी सरकार बन गया सर्कस। आए दिन हर आर्डर यू टर्न ले रहा है। आपस में झगड़ें, मंत्रियों का पता नहीं हैं, सरकार चल रही है या नहीं, कोई पता नहीं है, ब्यूरोक्रेट सरकार चला रहे है। उसमें भी दो-तीन ग्रुप बने हुए हैं और जनता की कोई परवाह नहीं है।
9 महीने में 9 आर्डर 9 बार यू टर्न हुए
डोटासरा ने कहा कि अकेले शिक्षा विभाग में पिछले 9 महीनों में 9 आर्डर ऐसे हुए जो 9 बार यू टर्न हुए। आज तो एक घंटे में ही यूटर्न और कल यूडीएच में एक घंटे में यूटर्न हो गया। लोग कहने लग गए हैं कि काम के लिए यह सरकार बनाई गई थी जो सैर सपाटे की सरकार बन गई है। मुख्यमंत्री अधिकारियों को लेकर विदेश भ्रमण कर रहे हैं और कह रहे है कि निवेश ला रहे है।
सिर्फ फोटो खिंचवा रहे है भाजपा के लोग
डोटासरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी वहां कोई बैठक ही तय नहीं है और केवल फोटो खिंचवाने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि लोग यह सब देख रहे है और लोगों के सामने आ गया हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सातों विधानसभा उपचुनाव में भाजपा कोई भी सीट जीत पाने में सफल नहीं रहेगी।
यह भी पढ़ें :
16 अक्टूबर से बदलेगा प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों का समय, आदेश जारी