सौ जवानों ने बस्ती की घेराबंदी कर छापे मारे, 50 ठिकाने खंगाले, ड्रॉन भी उड़ाया

जोधपुर.

एरिया डोमिनेशन के तहत पुलिस के भारी भरकम लवाजमे ने मसूरिया नट बस्ती में मंगलवार शाम छापा मारा व संदिग्ध मकान व ठिकानें खंगाले। पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के मामले में पकड़ा। रात को पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा के नेतृत्व में मसूरिया में बाबा रामदेव मंदिर से देवनगर थाने तक पैदल गश्त की गई।

पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) निशांत भारद्वाज व एसीपी (प्रतापनगर) रविन्द्र बोथरा के नेतृत्व में पुलिस व आरएसी और एसटीएफ के सौ से अधिक जवानों ने शाम को नट बस्ती में दबिश दी। ड्रॉन, डॉग स्क्वॉयड, महिला शक्ति टीम व घुड़सवार पुलिस जवानों के साथ बस्ती की घेराबंदी कर संदिग्धों के 50 ठिकाने खंगाले। ड्रॉनउड़ाकर बस्ती में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गई।

अलग-अलग टीमें बनाकर हथकड़ शराब बनाने वालों के संबंध में भी जानकारी ली गई। इस दौरान सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे दस जनों को 60 पुलिस एक्ट में पकड़ा गया। दो से तीन घंटे चली कार्रवाई के दौरान अवैध शराब या अन्य संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

कार्रवाई के बाद डीसीपी राजर्षि राज वर्मा व एडीसीपी निशांत भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस ने बाबा रामदेव मंदिर से मसूरिया, नट बस्ती, देवनगर, पाल लिंक रोड, चीरघर मोड़, चौपासनी रोड होकर पुलिस स्टेशन देवनगर तक पैदल गश्त की।

Leave a Comment