शाबाश लाडोः 7 साल की बच्ची की इस हिम्मत के आगे छूटे रेपिस्ट के पसीने, डर गया… माता-पिता है ब्लाइंड, लेकिन बेटी को बनाया निडर

Jaipur News: छोटे बच्चे लगातार रेपिस्ट का शिकार बन रहे हैं। पोक्सो के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन राजधानी जयपुर में एक ऐसा केस सामने आया है जिसमें बच्ची ने खुद ही रेपिस्ट को सबक सिखाया और खुद का बचाव किया। वह दौड़कर अपने घर पहुंची और मां को सब कुछ कह सुनाया। बच्ची के माता और पिता दोनो ही ब्लाइंड हैं। मकान मालिक की मदद से उन्होनें केस दर्ज कराया है। मामले की जांच कोतवाली थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि बच्ची ने हिम्मत दिखाई और उसका परिणाम सामने आया।

दरअसल गणगौरी बाजार इलाके में रहने वाली सात साल की बच्ची रविवार को अपने घर के बाहर खेल रही थीं इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला मोनू नाम का युवक उसे अपने साथ अपने घर ले गया। उसे अपने घर की किचन में ले गया और उसके साथ अश्लील हरकतें की। आरोपी ने बच्ची को कहा कि अगर उसने किसी को बताया तो दोनो की मार पड़ेगी। लेकिन बच्ची ने कहा कि वह अपनी मां को सब बताएगी। आरोपी डर गया। बच्ची ने दुबारा कहा कि उसे माचिस जलानी आती है और वह किचन में आग लगा देगी। आरोपी तुरंत पीछे हट गया और उसने बच्ची को वहां से उसके घर भेज दिया।

घर पहुंचते ही बच्ची ने तुरंत अपनी मां को इसकी जानकारी दी। पता चला कि बच्ची के माता और पिता दोनो ही ब्लाइंड हैं। उन्होनें मकान मालिक की मदद से कल इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मोनू के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। उधर बच्ची का मेडिकल भी कराया गया है। उल्लेखनीय है कि इस साल अगस्त के महीने तक रेप और छेडछाड़ के 1500 से भी ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। जिनमें छोटी बच्चियों को निशाना बनाया गया है।

Leave a Comment