जोधपुर.
मथानिया थानान्तर्गत बालरवा गांव के चैनसिंह नगर व मघजी का बेरा क्षेत्र में खेत की दीवार से टकराने के बाद बदमाश एक एसयूवी लावारिस छोड़कर भाग गए। तलाशी लेने पर उसमें बॉक्स से एक देसी पिस्तौल, दो मैग्जीन व चार जिंदा कारतूस और अलग-अलग नम्बर जब्त किए गए। एसयूवी पुणे से चोरी की होने का पता लगा है।
थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह चारण ने बताया कि चैनसिंह नगर व मघजी का बेरा क्षेत्र में सुबह एक एसयूवी के लावारिस खड़ी होने की सूचना मिली। उसके सभी दरवाजे खुले थे। पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी ली तो एसयूवी में बोनट के बॉक्स में एक देसी पिस्तौल, दो मैग्जीन व चार जिंदा कारतूस मिले। आर्म्स एक्ट में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर हथियार जब्त किए गए। एसयूवी भी जब्त की गई है।
मोबाइल टॉवर के बीटीएस और अन्य पहलुओं के आधार पर कार छोड़कर भागने वाले बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने किसी को नामजद करने से इनकार किया है।
संदिग्ध वाहनों की जांच
पुलिस का कहना है कि सोमवार देर रात पुलिस कमिश्नरेट में सघन नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान एक बोलेरो कैम्पर को चालक भगा ले गए थे। जिसकी तलाश के प्रयास किए गए थे, लेकिन पता नहीं लग पाया। पुलिस को अंदेशा है कि भागने के दौरान कैम्पर में सवार लोगों ने एसयूवी चालक को सूचित कर दिया होगा। तब भागने के प्रयास में एसयूवी खेत की दीवार से टकराई होगी। स्टार्ट न होने पर उसे लावारिस छोड़कर बदमाश भाग गए होंगे। एसयूवी के इंजन व चैसिस नम्बर से जांच में सामने आया कि यह एसयूवी पुणे से चोरी की है।