तिजोरी खोलकर सात तोला सोना व दो लाख रुपए चोरी, 50 तोला सोना सुर​क्षित

जोधपुर.

राजीव गांधी नगर थानान्तर्गतसिरोड़ी गांव के जाणियों की ढाणी स्थित मकान में सोमवार रात चोरों ने सेंध लगाई और चाबी से तिजोरी खोलकर सात तोला सोना व दो लाख रुपए चुरा लिए। तिजोरी में ही गोपनीय जगह छुपाकर रखा करीब 50 तोला सोना सुरक्षित बच गया।

पुलिस के अनुसार जाणियों की ढाणी निवासी रूपाराम जाणी हरियाणा में मिठाई व्यवसाय करते हैं। दोनों पुत्र व पुत्रवधू भी साथ ही रहते हैं। पत्नी गांव में अकेली ही रहती हैं। मंगलवार सुबह पत्नी जागी तो कमरे के दरवाजा खुला था। उसका ताला टूटा हुआ था। अंदर अलमारी व तिजोरी रखी हुई थी।

महिला को तिजोरी से छेड़छाड़ होने का अंदेशा हुआ। उन्होंने तिजोरी के ऊपर रखी चाबी से तिजोरी खोली तो उसमें रखे सात तोला सोने के आभूषण और दो लाख रुपए गायब मिले। महिला ने अपने पति व आस-पास के लोगों को चोरी की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। एफएसएल और एमओबी टीम भी मौके पर आई और साक्ष्य जुटाए। दोपहर बाद हरियाणा से लौट रूपाराम जाणी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नकबजनी का मामला दर्ज कराया।

पुलिस का कहना है कि रूपाराम की पत्नी रात को घर में अकेली थी। जो खाना खाने के बाद मकान के चौक में सो गई थी। मध्यरात्रि में चोरों ने पिछले हिस्से से छत के रास्ते मकान में सेंध लगाई। कमरे के लोहे के दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर चोर मकान में घुसे, जहां तिजोरी के ऊपर ही उसकी चाबी रखी हुई थी। चोरों ने चाबी से तिजोरी खोली और सात तोला जेवर व रुपए चुराकर वापस लॉक कर चाबी ऊपर ही रख दी थी।

Leave a Comment