एक हफ्ते से नहीं हो रही सफाई, सफाई कर्मी बकाया भुगतान करने की कर रहे मांग

मालाखेड़ा नगर पालिका क्षेत्र में सफाई कर्मियों को ठेकेदार द्वारा पूरा भुगतान न मिलने और पीएफ खाते नहीं खुलने के कारण सफाई व्यवस्था ठप है। सफाई न होने से कस्बे में जगह-जगह गंदगी के ढेर लग गए हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। सफाई कर्मियों ने अपने बकाया भुगतान और पीएफ खाते खोलने की मांग को लेकर पालिका अध्यक्ष हिम्मत सिंह को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष ने ठेकेदार से भुगतान के निर्देश दिए, लेकिन समस्या अभी तक नहीं सुलझी है। वहीं 2024-25 का सफाई टेंडर न होने से भी स्थिति बिगड़ गई है।

बस स्टैंड, हॉस्पिटल रोड, सुभाष चौक समेत कई इलाकों में गंदगी फैली हुई है। पई गेट चौराहे पर गंदा पानी जमा होने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है, जिससे स्कूली बच्चों और राहगीरों को परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से तुरंत सफाई व्यवस्था बहाल करने की मांग की है। पालिका अध्यक्ष ने सफाई कर्मियों के बकाया भुगतान और ठेके की मियाद बढ़ाने के प्रयासों का आश्वासन दिया है।

Leave a Comment