Good News: उपचुनाव से पहले राजस्थान के 21 जिलों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी! भजनलाल सरकार कर रही ये तैयारी

PKC-ERCP Scheme: जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले 21 जिलों को बड़ी सौगात मिल सकती है। भाजपा कोर कमेटी की बैठक में कुछ ऐसे ही संकेत मिले है। दरअसल, विधानसभा उपचुनाव की घोषणा से पहले भजनलाल सरकार पीकेसी-ईआरसीपी योजना के पहले फेज का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने की तैयारी कर रही है। इसे लेकर भी कोर कमेटी की बैठक में चर्चा हुई। इसके जरिए भी सरकार मतदाताओं को साधने का प्रयास करेगी।

पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (PKC-ERCP) का कार्य दो चरणों में होगा। इसके निर्माण पर 70 हजार करोड़ से ज्यादा लागत आएगी। पहला चरण का काम चार साल में पूरा होगा। वर्ष 2028 तक बीसलपुर और ईसरदा बांध तक चंबल का पानी लाने की योजना है। वहीं, दूसरे चरण का काम भी पहले चरण के बीच ही शुरू किया जाएगा। सरकार दूसरे चरण पर भी होमवर्क कर रही है। इस परियोजना से 90 की जगह 158 बांध-तालाब व अन्य जल स्रोतों तक पानी पहुंचेगा। जल संसाधन विभाग ने 21 जिलों के लिए नए सिरे से तैयार डीपीआर में छोटे-बड़े बांधों के अलावा तालाब व अन्य जल स्रोतों को भी जोड़ा है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने पहले जारी किया आदेश, फिर 24 घंटे के भीतर ही कहा ‘आदेश मान्य नहीं…’

इन जिलों को होगा फायदा

पीकेसी-ईआरसीपी योजना से राजस्थान के 21 जिलों को पानी मिलेगा। जिनमें जयपुर, टोंक, अजमेर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी तो पहले से ही शामिल है। इसके अलावा बीजेपी सरकार ने आते ही दूदू, कोटपूतली-बहरोड़, डीग, शाहपुरा, केकड़ी, ब्यावर और गंगापुर को भी इसमें शामिल कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान की 6759 ग्राम पंचायतों के अटके चुनाव, ये सरकारी घोषणा बनी बड़ी वजह

क्या है पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना?

राजस्थान में ईआरसीपी यानी ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है। क्योंकि इस परियोजना से राजस्थान के 21 जिलों की प्यास बुझेगी। साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए भी पानी मिलेगा। इस परियोजना का नाम बदलकर अब पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट कर दिया है। राजस्थान में भाजपा सरकार बनते ही इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार के साथ एमओयू भी साइन हो चुका है। डबल इंजन की सरकार होने के कारण राजस्थान में परियोजना का काम अब रफ्तार पकड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले राजस्थान के शिक्षक हुए लामबंद, 18 अक्टूबर को देंगे धरना, सरकार के सामने रखी ये मांग

यह भी पढ़ें: मानसून की विदाई के बाद भी राजस्थान में बारिश क्यों? जानें-3 दिन कैसा रहेगा मौसम

Leave a Comment