हादसे में बाइक सवार पत्नी की मृत्यु, पति सहित तीन बच्चे घायल

झालरापाटन. फोरलेन हाइवे पर खानपुरिया पुलिया के पास रविवार देर शाम को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक महिला की मृत्यु हो गई और उसका पति और तीन छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राजकीय जिला चिकित्सालय झालावाड़ में भर्ती कराया।

झालरापाटन. फोरलेन हाइवे पर खानपुरिया पुलिया के पास रविवार देर शाम को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक महिला की मृत्यु हो गई और उसका पति और तीन छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राजकीय जिला चिकित्सालय झालावाड़ में भर्ती कराया।

सदर थाना पुलिस ने बताया कि भालता थाना क्षेत्र के गांव राकडा निवासी 35 वर्षीय हंसराज पिछले तीन-चार साल से रामगंज मंडी में कोटा स्टोन की फैक्ट्री में काम करता है और उसमें बने परिसर में ही अपने परिवार के साथ रहता है। रविवार को वह अपने बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए अपने गांव राकडा जा रहा था, इसी दौरान खानपुरिया की पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी निर्मला (30), विक्रम (5) और वर्षा (3) और प्रियंका (1) गंभीर घायल हो गए। राहगीरों ने पांचों को सड़क पर लहुलुहान हालत में पड़े देख तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचित किया। एंबुलेंस आने पर सभी को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने निर्मला को मृत घोषित कर दिया और उसके पति सहित तीनों बच्चों को भर्ती कर लिया। पुलिस ने बताया कि घायल हंसराज अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। प्रारंभिक पडताल में टक्कर मारने वाली एसयूवीगाड़ी बताई जा रही है। जिसकी हाइवे पर लगे सीसीटीवी से जांच की जा रही है।

Leave a Comment