अवैध बजरी खनन के खिलाफ रोष
बिठूजालूनी नदी में अवैध बजरी खनन व परिवहन से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को लूनी नदी रपट पर धरना दिया। डेढ़ से दो घंटे मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इससे वाहन चालकों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी। प्रशासन व पुलिस के अवैध बजरी खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।
लूनी नदी में हो रहा बजरी खनन
लूनी नदी के सटे गांवों में लंबे समय से बजरी का अवैध खनन व परिवहन हो रहा है। गांव बिठूजा में हर दिन खुली धूप में धड़ल्ले से बजरी का खनन व परिवहन होता है। अल -सुबह से देर रात तक होने वाले इस अवैध काम से आमजन में रोष है। रविवार शाम बजरी से भरे ट्रैक्टर चालक ने तेज गति, लापरवाही से चलाते हुए एक बाइक सवार को टक्कर मारी। इससे वह गंभीर घायल हुआ । बालोतरा में प्राथमिक उपचार बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया।
ग्रामीण बैठे धरने पर
इस घटना से नाराज बड़ी संख्या में ग्रामीण सोमवार सुबह 9 बजे बिठूजालूनी नदी रपट पर एकत्रित हुए। बिठूजा – बालोतरा जाने वाली रपट पर बैठ इन्होंने धरना दिया। सरपंच किशन देवासी ,मंगल सिंह सूजाराम, टॉक, लूणाराम, लालाराम सहित बड़ी संख्या में एकत्रित ग्रामीणों के मार्ग जाम करने से वाहन चालकों को आवागमन में बड़ी परेशानी उठानी। इसकी जानकारी पर पूर्व विधायक मदन प्रजापत भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या को उचित बताया। प्रशासन से अवैध खनन, परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर प्रशासन ने अवैध बजरी खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने, घटना में घायल हुए ट्रैक्टर मालिक का पता लगा उसके खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इससे सहमत हुए ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। करीब दो घंटे रपट पर मार्ग जाम होने से लोगों को आवागमन में बड़ी परेशानी उठानी पड़ी।