भीलवाड़ा। राजस्थान पत्रिका और विमल इलायची के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय महारास डांडिया उत्सव-2024 को लेकर भीलवाड़ा शहर में खासा जोश दिखा। लोग रविवार शाम पांच बजे से पांडाल में आने लगे। प्रवेश द्वार पर लंबी कतारें लग गई। गुजराती व राजस्थानी परिधान में सजे संवरे महिला व पुरुषों के साथ बच्चे भी पीछे नहीं रहे है।
सांगानेर रोड के उत्सव रिसोर्ट में लाइटिंग और कलरफुल गरबा ड्रेेसेस में पहुंचे यंगस्टर्स को देख उत्साह का अंदाजा लगाना मुश्किल था। यहां देर रात तक गरबे की धुन पर कदम थिरके। बच्चे हो या बड़े, सब में गजब का उत्साह था। समूचा पांडाल खचाखच था।
सजे डांडिया, बच्चे भी नहीं रहे पीछे
राजस्थान पत्रिका और विमल इलायची के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय महारास डांडिया उत्सव-2024 को लेकर भीलवाड़ा शहर में खासा जोश दिखा। लोग रविवार शाम पांच बजे से पांडाल में आने लगे। प्रवेश द्वार पर लंबी कतारें लग गई। गुजराती व राजस्थानी परिधान में सजे संवरे महिला व पुरुषों के साथ बच्चे भी पीछे नहीं रहे है।
सागर व मिताली का चला जादू
पांडाल में रंग बिरंगी लाइटों व डीजे की धूम के बीच जयपुर के सागर लालवानी (मोस्ट स्टाइलिश सिंगर ऑफ राजस्थान) , मिताली वर्मा (राजस्थान डांडिया क्वीन एवं सारेगामा फेम) की प्रस्तुतियों ने हर किसी को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। जिसको पांडाल में जहां जगह मिली, वह समूह में गरबा व डांडिया पर थिरक उठे। रात परवान चढ़ती गई और मौज मस्ती छाती गई। डांडियों की खनक एवं गरबे ने भक्ति भाव से भी बड़ी संख्या में मौजूद शहरी बाशिंदों को बांधे रखा।।
सारे धाम आपके द्वारा झांकी आकर्षण का केंद्र
आयोजन में सारे धाम आपके द्वार की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इसमें जय बजरंग बली के साथ ही कलाकारों की ओर से प्रस्तुत जीवंत देवी- देवताओं की झांकियां के साथ सेल्फी लेने की होड़ रही। इस दौरान आतिशबाजी हुई।
नहीं थमे यंगस्टर्स के कदम
यंगस्टर्स के कदम रूक ही नहीं रहे थे। उनकी आकर्षक प्रस्तुति से दर्शकों का दिल ही जीत लिया। डांडिया में सालसा, हिपहॉप, टेक्नो, पंजाबी और गुजराती स्टेप्स का फ्यूजन नए अंदाज में रहा। पत्रिका की ओर से बेहतर डांडिया करने वाले प्रतिभागियों को विभिन्न श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया।
गिफ्ट मिले तो हुए खुश
महोत्सव में दूसरे दिन भी ढेरों उपहार भी बांटे गए। इन्हें पाकर सभी खुश थे। इधर,पांडाल में फूड जोन की व्यवस्था खास रही। इसमें साउथ इंडियन, चाइनीज फूड, पंजाबी समेत अन्य व्यंजन की बहार थी। अलग-अलग आइसक्रीम का भी लोगों ने लुत्फ उठाया। लोग गरबे के साथ यहां जोन में चटखारे लगाते दिखे।
प्रत्येक त्योहार पर हो उत्सव
कार्यक्रम में सांसद दामोदर अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओपी मेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) प्रतिभा देवठिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण गौड, जिला रसद अधिकारी अमरेंद्र मिश्र, राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी व भूपेंद्र सिंह बीलिया का सानिध्य रहा। अतिथियों ने राजस्थान पत्रिका के महारास उत्सव की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन प्रत्येक त्योहार पर किए जाने की जरूरत है।
अतिथियों का स्वागत-सत्कार
राजस्थान पत्रिका के सम्पादकीय प्रभारी अनिल सिंह चौहान, एडमिन हैड विक्रमसिंह गहलोत, मार्केटिंग हैड अमित शर्मा, चीफ रिपोर्टर आकाश माथुर व पत्रिका संवाददाता नरेन्द्र वर्मा, मार्केटिंग से प्रवीण जोशी, मनीष राव, नितिन शर्मा, अविनाश माथुर व विज्ञापन विभाग से भारत शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन हर्ष सोमाणी ने किया। कार्यक्रम का संयोजन एटू इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट भीलवाडा के अनूप माहेश्वरी व अतिशा सारस्वत ने किया।
बेस्ट कपल में सोमानी विजेता
विमल के सीएंडएफ रमेश कृपलानी,दीपक कृपलानी व ललित कृपलानी व एरिया सेल्स मैनेजर अनूप जैन ने सैमसंग का मोबाइल बेस्ट कपल श्रेणी में शुभम एवं अर्पिता सोमानी को उपहार भेंट किया