अवैध शराब परिवहन करते दो गिरफ्तार, 151 कार्टन शराब के साथ पिकअप जब्त

मावली. थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही कार्टन शराब के साथ पिकअप वाहन को जब्त किया।

थानाधिकारी रमेश कविया ने बताया कि रविवार को सहायक उप निरीक्षक पुरूषोतम लाल को मुखबिर की सूचना मिली कि वल्लभनगर की ओर से एक पिकअप अवैध शराब भरी जा रही है। इस पर टीम गठित कर नाकाबंदी कर रात 11 बजे तेज रफ्तार पिकअप को रुकवाया। जिसमें दो जने सवार थे। पुलिस को देख चालक ने भागने की कोशिश की, जिसे घेरा डालकर पकड़ा। पिकअप की तलाशी लेने पर 151 कार्टन शराब बरामद हुई। इस सम्बंध में आवश्यक दस्तावेज के बारे में पूछने पर कोई चालक व खलासी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर पुलिस ने रख्यावल थाना घासा निवासी दल्लीचन्द पुत्र छगनलाल डांगी व कालभीत जोधावत फला निवासी कालु पुत्र गोपीलाल रावत को गिरफ्तार किया व पिकअप व अवैध शराब के कार्टन को जब्त किया। पुलिस के अनुसार शराब की अनुमानित कीमत 6 लाख रुपए है। कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक पुरूषोतम लाल, कांस्टेबल दिनदयाल, धनंजय, विश्वनाथ सिंह, उदयसिंह, भंवरलाल, सुरेश शामिल रहे।

Leave a Comment