Attack on Police in Pali Rajasthan : पाली जिले सांडेराव थाना पुलिस ने शनिवार देर रात देवतरा नदी में अवैध बजरी खनन करते तीन बजरी माफियाओं को पकड़ा। उनके कब्जे दो ट्रैक्टर ट्राॅली व एक लोडर को भी जब्त किया। थाने साण्डेराव ले जाने के दौरान बीच रास्ते में बजरी माफियाओं ने पुलिस पर हमला करते हुए ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। जिसमें एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया। मौका देखकर एक ट्रैक्टर चालक बीच रास्ते में ट्रोली से बजरी खाली कर ट्रैक्टर ट्राॅली लेकर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात सांडेराव पुलिस को सूचना मिलती है कि देवतरा नदी में अवैध बजरी खनन हो रहा है। जिसको लेकर सांडेराव थाने से मुख्य आरक्षी किकाराम मय पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर एक लोडर मशीन से ट्रैक्टर ट्रॉली में बजरी भरकर अवैध खनन हो रहा था। पुलिस ने मौके पर ही लोडर मशीन व दो बजरी से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर कार्यवाही के लिए सांडेराव पुलिस थाने की ओर रवाना हुए। बीच रास्ते में बजरी माफियाओं ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। इस दौरान कांस्टेबल विश्वेंद्र सिंह घायल हो गया। पुलिस जब तक घायल कांस्टेबल को संभालती उससे पहले ही बजरी माफिया निपल निवासी भोमाराम पुत्र कपूराराम जाति मीणा मौके पर ही बजरी की ट्रॉली खाली कर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने बजरी माफियाओं के दो आरोपी सांडेराव निवासी शंकरलाल पुत्र वेलाराम मीणा और मगाराम पुत्र अणदाराम जाति गरासिया रावों का सायरा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक ट्रैक्टर ट्रॉली व एक लोडर मशीन को जब्त किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अवैध बजरी खनन का कार्य बजरी माफिया साण्डेराव निवासी लोकेन्द्र सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह राणावत व हेमन्त उर्फ हिम्मताराम पुत्र धनाराम देवासी के वाहन होना बताया तथा उनके बताए अनुसार अवैध बजरी खनन कर रहे थे। हालांकि दो आरोपी चालक के रूप में बजरी माफियाओं के ट्रैक्टर चलाने का कार्य रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू करते हुए फरार आरोपी की तलाश कर दी है।