video–दूर दिखे जनप्रतिनिधि व भाजपाई, मंत्री ने भागमभाग में किया उद्घाटन

-अस्पताल में अव्यवस्थाओं के बीच चिकित्सा मंत्री ने किया जांच मशीनों का उद्घाटन

-अस्पताल परिसर में घुसी भीड़ से मरीज हुए बेहाल

खींवसर (नागौर). खींवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शनिवार को प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर एवं आरसीए के कार्यकारी अध्यक्ष धनन्जयसिंह खींवसर ने सीबीसी एवं ऑटोमेटिक केमिस्ट्री एनेलाइजर मशीन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया तथा मरीजों को आ रही समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। खींवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए दो मशीनें न्यू भारत विकास संस्थान जयपुर की तरफ से भेंट की गई। संस्थान के आग्रह पर चिकित्सा मंत्री खींवसर ने दोनों मशीनों का शनिवार को उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने खींवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया और शीघ्र ही जिला अस्पताल का कार्य शुरू किया जाएगा। इस दौरान चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह एवं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष धनन्जयसिंह का चिकित्सा अधिकारियों सहित डॉ. अरुण शर्मा, भाजपा के बिहारीलाल चाण्डक, लीलाधर सेन, जनप्रतिनिधि चम्पालालदेवड़ा सहित कई जनों ने स्वागत किया। भामाशाह की ओर से सीबीसी व ऑटोमेटिक कमेस्ट्री एनेलाइजर मशीन के उपलब्ध होने से अब क्षेत्र लोगों को विभिन्न प्रकार की जांचों का फायदा मिलेगा। ऑटोमेटिक केमिस्ट्री एनेलाइजर मशीन में कम समय में एक साथ ४० मरीजों की जांच की जा सकेगी। इससे लीवर, किडनी व ह्रदय सम्बन्धित विभिन्न जांचें भी की जाएगी।

अव्यवस्थाओं का आलम, भागमभाग में किया उद्घाटन

प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्थाओं का जिम्मा सम्भालने वाले चिकित्सा मंत्री खींवसर के गांव के अस्पताल में शनिवार को अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिला। स्थिति यह थी कि स्वयं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल में लैब का उद्घाटन करने आए थे। अस्पताल में भीड़ धक्का-मुक्की करते हुए अन्दर घुस गई। ऐसे में मंत्री भागमभाग में ही उद्घाटन करते देखे गए। जिस लैब का उद्घाटन करने मंत्री गजेन्द्रसिंह पहुंचे उसमें गांवों के लोग घुस गए जबकि भाजपा के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि अन्दर ही नहीं आ सके। धक्का मुक्की के बीच अस्पताल में आई महिला मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

चिकित्साकर्मी फोटो सेशन में व्यस्त

उद्घाटन समारोह को लेकर जहां चिकित्सा विभाग को अपने स्वयं के आयोजन को लेकर व्यवस्थाओं का जिम्मा सम्भालना था। वहीं उल्टे चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी मंत्री के फोटो सेशन में लगे दिखे। ऐसे में उद्घाटन समारोह में भाग लेने आए भाजपा नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों को अन्दर तक नहीं आने दिया गया। कार्यक्रम के शुरुआत से लेकर मंत्री के अस्पताल से लौटने तक चिकित्साकर्मी उनके साथ सेल्फी लेने में व्यस्त दिखाई दिए जबकि चारों और अव्यवस्था बनी हुई थी।

Leave a Comment