Rajasthan News : पति को पहले चारपाई से बांधा, फिर लाठी से जमकर पीटा, वजह जानकर चौंके लोग

Rajasthan Crime News : राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक अनोखा मामला सामने आया है। पति को चारपाई से बांधकर पीटने के आरोप में पत्नी सहित कई जनों पर जंक्शन थाने में पर्चा बयान पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार जिला चिकित्सालय में भर्ती भैरू सिंह (48 वर्ष) पुत्र मांगुसिंह राजपूत निवासी डाइट रोड, गोगामेड़ी के पीछे, वार्ड 60, सुरेशिया, जंक्शन ने बताया कि वह ट्रक चालक है। उसकी शादी 2002 में ममता कंवर पुत्री दीपसिंह राजपूत निवासी गोधूवाली ढाणी से हुई थी। उसके एक पुत्र भवानी सिंह व एक पुत्री पूजा कंवर है। करीब 12-13 साल पहले उसके साले मघ सिंह की शादी हुई थी। तब से अपनी पत्नी ममता कंवर व ससुराल पक्ष के लोगों से उसकी अनबन चल रही है। पत्नी व ससुराल पक्ष के लोग बार-बार पैसों की मांग कर परेशान करते हैं।

पत्नी ने दहेज का मुकदमा कराया दर्ज था

इस संबंध में पंचायत भी हुई है। पत्नी ममता कंवर ने दो साल पहले लालगढ़ थाने में उसके खिलाफ दहेज का मुकदमा भी दर्ज कराया था। इस संबंध में लालगढ़ में हुई पंचायत में पत्नी ने उससे 70 हजार रुपए की मांग की थी। दस हजार रुपए देकर करीब 15 दिन पहले पंचायत कर पत्नी को यहां ले आया। तब से ममता उसके साथ रह रही है।

यह भी पढ़ें –

दशहरे पर राजस्थान के सीएम भजनलाल की बड़ी घोषणा, पशुपालक खुशी से झूमे

सोने-चांदी के जेवरात उठाकर ले गए

10 अक्टूबर की रात्रि साला मघ सिंह पुत्र दीप सिंह, पवन सिंह पुत्र बंजरग सिंह, महेन्द्र ताखर व 5-6 अन्य लोग दीवार कूदकर घर में घुसे। उनके पास लाठी व डण्डे थे। सबने मिलकर उसे चारपाई से बांध दिया तथा पुत्र भवानी सिंह को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद मघ सिंह, पत्नी ममता कंवर व अन्य आरोपियों ने मिलकर उसे जमकर पीटा। इससे वह बेहोश हो गया तो आरोपी भाग गए। जाते समय घर से उसके तीन लाख रुपए व उसके भाई प्रहलाद सिंह की पत्नी के सोने-चांदी के जेवरात उठाकर ले गए।

जिला चिकित्सालय में भर्ती, मामला दर्ज

इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने एम्बुलेंस के जरिए उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें –

RPSC Exam : 12 लाख रुपए में अपनी जगह बैठाए 2 डमी अभ्यर्थी, परीक्षार्थी गिरफ्तार

Leave a Comment