Rajasthan By-Election: राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस भूलकर भी नहीं करेगी ये काम, हरियाणा चुनाव की हार से लिया सबक

Rajasthan News: जयपुर। हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार से सबक लेते हुए प्रदेश कांग्रेस ने अब बूथ कार्यकर्ताओं को मजबूत करने पर फोकस कर दिया है। जिन सात विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं वहां पर अभी से बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के लिए बूथ मैनेजमेंट के प्रशिक्षण शिविर शुरू कर दिए हैं।

विश्वस्त सूत्रों की मानें तो हरियाणा में कांग्रेस को मिली हार की समीक्षा के दौरान वहां बूथ मैनेजमेंट कमजोर होने की बात भी सामने आई थी। यही वजह है कि हाईकमान ने बूथ कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के निर्देश दिए। इसके बाद ही समन्वय समितियों ने मंडल, ब्लॉक और बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बूथ कमेटियों के नए सिरे से गठन करने और सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही समितियों में शामिल करने को कहा था।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 60,000 पदों पर होगी भर्ती, दिवाली से पहले बेरोजगारों को भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा

बड़ी सभाओं से परहेज

पार्टी नेताओं की मानें तो उपचुनाव में कांग्रेस बड़ी सभाओं से परहेज करेगी। नुक्कड़ सभाओं और डोर-टू-डोर संपर्क पर फोकस रहेगा। इसके पीछे पार्टी की मंशा ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंच बनाने की है। घर-घर संपर्क के जरिए कार्यकर्ता पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय शुरू की गई योजनाओं के लाभार्थियों से भी संवाद करेंगे।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे के चर्चे दिल्ली तक… फिर भी प्रदेश प्रभारी ने दिया हैरान कर देने वाला बयान

झुंझुनूं और रामगढ़ के लिए अलग रणनीति

हरियाणा राज्य से सटे झुंझुनूं और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए पार्टी ने अलग से रणनीति तैयार की है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों को 18 सेक्टर में बांटा गया है, जिसमें 14 शहरी और चार ग्रामीण सेक्टर हैं। पार्टी ने यहां ब्लॉक, मंडल, सेक्टर और पंचायत स्तर के पदाधिकारियों को सात दिन के लिए अलग-अलग टास्क दिए हैं। क्षेत्र के मुद्दे, भाजपा-कांग्रेस के सकारात्मक और नकारात्मक पहलू क्या हैं, जनता दोनों दलों को लेकर क्या सोचती है… इस पर रिपोर्ट तैयार करनी होगी। उसके बाद अगले टास्क दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: राजस्थान में ‘सर्कस’ वाले बयान पर सियासत गरम, अब सीएम भजनलाल का गहलोत पर तीखा पलटवार

यह भी पढ़ें: SI Paper Leak: SOG के नए खुलासे से खलबली… RPA की दीवार फांद भाग छूटे 3 थानेदार; छुट्टी जाने वाले गायब

Leave a Comment