-डिस्कॉम का नगरपरिषद पर 3 करोड़ 69 लाख 45 हजार का स्ट्रीट लाइट बिजली व्यय का कुल बकाया
-वर्तमान सत्र का एक करोड़ 8 लाख रुपए भी नगरपरिषद ने नहीं कराया जमा
-डिस्कॉम ने कहा उच्च स्तर से मिले हैं आदेश, इस बार शिथिलता नहीं, बल्कि कार्रवाई करेंगे
नागौर. डिस्कॉम का नगरपरिषद पर साढ़े तीन करोड से ज्यादा का स्ट्रीट लाइट कनेक्शन बिजली व्यय का बकाया है। इस संबंध में नगरपरिषद को बकाया वसूली जमा कराए जाने के लिए नोटिस भी जारी कर दिया गया है। डिस्कॉम का कहना है कि बकाया जमा नहीं कराने की स्थिति में मजबूरी में कनेक्शन विच्छेद करने पड़ेंगे। कनेक्शन विच्छेद होने पर शहर में अंधेरा हुआ तो इसके लिए नगरपरिषद खुद जिम्मेदार होगा। डिस्कॉम के अधिकारियों का कहना है कि वसूली के लिए उच्च स्तर से से आदेश मिले हैं। ऐसे में इस बार केवल आश्वासन से काम नहीं चलेगा। बकाया नहीं मिला तो फिर कनेक्शन विच्छेद कर दिए जाएंगे।
डिस्कॉम के अनुसार नगरपरिषद को बकाया जमा कराए जाने के लिए करीब ढाई साल से प्रयास किया जा रहा है। पिछले साल भी दोनो ही विभागों के शीर्षस्थ अधिकारियों की बातचीत में तय हुआ था कि परिषद की ओर से यथासमय बकाया जमा करा दिया जाएगा। इसके बाद भी नगरपरिषद की ओर से एक धेला तक जमा नहीं कराया गया। परिषद के अधिकारियों का कहना है कि हर जनहित को देखते हुए परिषद से वसूली में शिथिलता बरती जा रही थी, लेकिन इस बार मुख्यालय से वसूली नहीं करने वाले अभियंताओं को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है। बकाया नहीं जमा करा पाने पर संबंधित अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी मिलने के बाद डिस्कॉम हरकत में आ गया है। डिस्कॉम के अधिकारियों के अनुसार इस बार नगरपरिषद को बिलकुल छूट नहीं दी जाएगी, भले ही परिणाम कुछ भी हो। यदि नगरपरिषद की ओर से बकाया जमा नहीं करा दिया जाता है तो फि टीम बनाकर उसके स्ट्रीट लाइट के कनेक्शनों को विच्छेद करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
नगरपरिषद को 23 बार नोटिस दे चुका है डिस्कॉम
डिस्कॉम के अधिकारियों के अनुसार नगरपरिषद को वर्ष 2022 से अब तक सात बार बकाया बिल जमा करने के लिए डिस्कॉम की ओर से डिमांड नोट के साथ ही नोटिस दी जा चुकी है। यही नहीं, बल्कि डिस्कॉम के सहायक अभियंताओं की ओर से अब तक परिषद के अधिकारियों से 23 बार मुलाकात भी की जा चुकी है। इस बार फिर नगरपरिषद को नोटिस थमाए जाने के साथ बकाया जमा नहीं कराए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
नगपरिषद के स्ट्रीट लाइट बिजली व्यय पर एक नजर
वर्तमान सत्र का बकाया 108.30 लाख रुपए
पिछले सत्र का बकाया 261.15 लाख,
अन्य मिलाकर पिछला बकाया कुल दो करोड़ 82 लाख रुपए
वर्तमान एवं पिछला कुल बकाया: तीन करोड़ 69 लाख 45 हजार रुपए
कनेक्शन कटे तो अंधेरे में मनेगा रोशनी उत्सव
बताते हैं कि डिस्कॉम की ओर से सबसे पहले परिषद की ओर से हाईमास्ट लाइट के कनेक्शन काटे जाएंगे। इसके बाद भी बकाया बिल का भुगतान जमा नहीं किया गया तो फिर स्ट्रीट लाइट कनेक्शन काटने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। डिस्कॉम ने यदि कनेक्शन काटे जाने की कार्रवाही शुरू कर दी तो फिर शहर के प्रमुख चौराहों के साथ ही कई सार्वजनिक जगह एवं सडक़ें फिर अंधेरे में डूब जाएगी। कुल मिलाकर दीपोत्सव पर रंग में भंग पड़ता नजर आने लगा है।
इनका कहना है
नगरपरिषद पर करीब साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा का बकाया है। लिखित रूप से अवगत कराए जाने के बाद भी जमा नहीं कराया जा रहा है। इस बार आश्वासन नहीं मानेंगे, कनेक्शन काटेंगे। कनेक्शन कटने की स्थिति में होने वाली समस्या का जिम्मेदार खुद नगरपरिषद होगा।
तरुण कुमार खत्री, सहायक अभियंता अजमेर डिस्कॉम-नागौर